आयुष्मान खुराना की वो फिल्म, जिसके लिए उन्हें खुद को जोंको से कटवाना पड़ा
'मुल्क' वाले अनुभव सिन्हा बना रहे हैं.
Advertisement

आयुष्मान खुराना, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा स्टारर इस फिल्म को अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना. छोटे शहरों में बसी, बड़े मसलों पर बनने वाली फिल्मों के फ्लैगबेयरर. शुरुआत स्पर्म डोनेशन से हुई और आखिरी बार अंधे पियानो प्लेयर के रोल में दिखे थे. एक फिल्म को लेकर विवाद में चल रहे हैं, तो दूसरी की शूटिंग ज़ारी है. जिस फिल्म की शूटिंग वो फिलहाल कर रहे हैं, वो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के बारे में है. जानने वाली बात ये है कि अनुच्छेद 15 किस बारे में है? ये फिल्म किस बारे में है? आयुष्मान के अलावा कौन-कौन काम कर रहा है? कौन बना रहा है? जो आप नीचे जानेंगे.1) फिल्म का नाम है 'आर्टिकल 15'. इसलिए ये आर्टिकल 15 है किस बारे में ये जानेंगे. भारतीय संविधान का ये अनुच्छेद है समानता के बारे में. इसका कहना ये कि किसी भी इंसान के साथ उसकी धर्म, जाति, लिंग, वर्ग, पैदा होने के स्थान के आधार पर भेद-भाव नहीं किया जा सकता है. हर उस व्यक्ति को सरकार द्वारा बनाई या दी गई जन सुविधाओं का इस्तेमाल अपने हिसाब से करने की आज़ादी है, जो भारतीय नागरिक हैं.
2) इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिसवाले के रोल में दिखेंगे. ये उनके करियर में पहला मौका है, जब वो कोई पुलिसिया किरदार निभा रहे हैं. हां वो 'इक वारी' नाम के म्यूज़िक वीडियो में पुलिस के रोल में दिखे थे. उनके साथ फिल्म में लंबी-चौड़ी और कायदे की स्टार कास्ट है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ ईशा तलवार (ट्यूबलाइट, कालाकांडी), सयानी गुप्ता (फैन, फोर मोर शॉट्स प्लीज़), कुमुद मिश्रा (रॉकस्टार, बदलापुर), मनोज पाहवा (मुल्क, दबंग सीरीज़), नासर (बाहुबली, डेविड), मोहम्मद जीशान अयूब (शाहिद, रांझणा), आशीष वर्मा (गुड़गांव, भावेश जोशी सुपरहीरो) और मीर सरवर (बजरंगी भाईजान, केदारनाथ) जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

ईशा तलवार, मो. जीशान अयूब, सयानी गुप्ता और कुमुद मिश्रा (बाएं से दाएं) जैसे एक्टर्स इस फिल्म में काम कर रहे हैं.
3) इसे एक इंवेस्टिगेटिव फिल्म बताया जा रहा है. कई असल और अलग घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में किसी मामले की तफ्तीश चल रही है. मामला यहां अटका हुआ कि इस बार कटघरे में पब्लिक खड़ी है. इस देश की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को भी खंगालने की कोशिश करेगी.

अपनी फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग के दौरान अनुभव सिन्हा.
4) फिलहाल आयुष्मान खुद एक इंवेस्टिगेशन में फंसे हुए हैं. आने वाले दिनों में वो 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले थे. लेकिन फिल्म 'बाला' की कहानी पर चोरी का आरोप लग गया है. राइटर डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा का कहना है कि आयुष्मान ने उनकी कहानी जानी और फिर मिलने से मना कर दिया. बाद में उसी विषय पर 'बाला' नाम की फिल्म अनाउंस कर दी. फिलहाल मामला कोर्ट में है. ये पूरा विवाद आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का फिल्म अनाउंसमेंट ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं:

5) 1 मार्च, 2019 को फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हुई थी. 14 मार्च को आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मी टीम के साथियों के नाम एक अप्रीसिएशन लेटर लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके साथी एक्टर्स को एक गंभीर सीन के लिए दलदल में घुसना पड़ा. इस दलदल में जोंक थे, जो एक्टर्स के शरीर में चिपक रहे थे. जोंको के लगातार काटते रहने के बावजूद पूरी टीम ने इस सीन की शूटिंग पूरी की. आयुष्मान ने बताया कि ये कला के प्रति उनके प्रेम का इम्तिहान था. आयुष्मान का वो ट्वीट आप यहां देख सकते हैं:
#Article15
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 15, 2019
pic.twitter.com/L0NmhF3ET7
6) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं पिछले दिनों 'मुल्क' जैसी मारक फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा. उनकी इस फिल्म की चहुंओर तारीफ हुई थी. अनुभव इससे पहले 'तुम बिन' सीरीज़, 'रा-वन', 'कैश' और 'दस' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
वीडियो देखें: दिव्या भारती, आमिर खान और सलमान खान का वो किस्सा जो आप नहीं जानते होंगे