राही अनिल बर्वे नहीं, मैंने डायरेक्ट की थी 'तुम्बाड': आनंद गांधी
बकौल आनंद गांधी, राही अनिल बर्वे ने जो भी शूट किया, वो सब उन्होंने स्क्रैप कर दिया था.

Saiyaara किस कोरियन फिल्म की कॉपी बताई जा रही है? Anand Gandhi ने क्यों कहा कि Tumbbad उन्होंने डायरेक्ट की है? क्या Aamir Khan Raja Raghuvanshi Murder Case पर फिल्म बनाएंगे? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "मैंने डायरेक्ट की थी तुम्बाड़": आनंद गांधी
साल 2018 में आई फिल्म 'तुम्बाड़' के बारे में नई बात सामने आई है. फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर आनंद गांधी का कहना है कि 'तुम्बाड़' राही अनिल बर्वे ने नहीं, उन्होंने डायरेक्ट की है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा - "चूंकि मुझसे पहले राही अनिल बर्वे ने ये फिल्म बनानी शुरू कर दी थी. उन्हें सम्मान देते हुए डायरेक्टर का क्रेडिट उन्हीं को दिया गया. मगर टेकओवर के बाद मैंने वो सब मिटा दिया था जो उन्होंने शूट किया था." आनंद गांधी 'तुम्बाड़' के को-प्रोड्यूसर भी हैं.
# सुपरहीरो फिल्म 'ब्लेड' को रीबूट करेगा मार्वल
मार्वल स्टूडियोज़ पिछले एक दशक से सुपरहीरो फिल्म 'ब्लेड' को रिबूट करने की कोशिश कर रहा है. स्टूडियो के चीफ़ केविन फाइगी ने इस पर अपडेट दिया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ फाइगी ने कहा कि तब 'ब्लेड' के चार वर्जन्स पर विचार चल रहा था. इनमें से दो 1930 में बेस्ड थे. मगर उन्होंने मॉडर्न-डे वर्जन फाइनल किया है.
# कोरियन फिल्म की कॉपी है 'सैयारा' !
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के लिए चर्चा में है. साथ ही फिल्म पर कोरियन मूवी 'अ मोमेंट टु रिमेम्बर' की कॉपी होने का आरोप लगाया जा रहा है. साल 2004 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के कई सीन 'सैयारा' में हूबहू कॉपी किए गए हैं. यहां तक कि फिल्म का सबसे इमोशनल सीन जिस पर लोग फूट-फूट कर रो रहे हैं, वो भी इसी कोरियन फिल्म से कॉपी किया गया है.
# 'महावतार नरसिम्हा' को मिला U/A सर्टिफिकेट
होमबाले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. दरअसल ये होमबाले फिल्म्स की सीरीज़ है जिसे 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' कहा गया है. इसके तहत भगवान विष्णु के अवतारों पर 7 फिल्में बनाई जाएंगी. 'महावतार नरसिम्हा' इस यूनिवर्स की पहली फिल्म है. ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है.
# राजा रघुवंशी मर्डर पर फिल्म नहीं बनाएंगे आमिर
ख़बरें थीं कि आमिर खान, मेघालय में हुए राजा रघुवंशी मर्डर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. मगर उन्होंने इसे कोरी अफ़वाह बताया है. बॉलीवुड हंगामा से चर्चा में उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. इस ख़बर पर उन्होंने हैरानी भी जताई. उन्होंने कहा कि वो 'कुली' में छोटे मगर अहम रोल में नज़र आएंगे. और इसके बाद अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे.
# हल्केपन के कारण जॉनी लीवर ने छोड़ा काम करना
जॉनी लिवर का कहना कि उन्होंने जानबूझ कर फिल्में और उनमें कॉमिक रोल्स करने बंद कर दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- "फिल्मों में कॉमेडी को कम कर दिया है. उस पर काम नहीं हो रहा. अच्छे कॉमिक राइटर भी कहां हैं! अगर रोल दमदार नहीं होगा, तो हल्का काम करके मैं अपना नाम क्यों ख़राब करूंगा!" चार दशक से काम कर रहे जॉनी लिवर हाल ही में 'हाउसफुल 5' में नज़र आए थे.
वीडियो: Tumbbad के डायरेक्टर ने क्या पोस्ट किया कि झगड़े की खबर आ गई?