श्रीराम राघवन की इस धांसू फिल्म में दिखेंगे अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा
The Archies से अपना ओटीटी डेब्यू करने के बाद Agastya Nanda, Sriram Raghavan के साथ फिल्म करने की तैयारी कर रहें हैं. ये फिल्म भारत के जाने-माने वॉर हीरो की बायोपिक होगी.

Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda ने The Archies से अपना डेब्यू किया. Zoya Akhtar की इस फिल्म से डेब्यू करने के बाद, अगस्त्य बड़ी स्क्रीन पर भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम होगा Ekkis. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे ‘अंधाधुन’, ‘बदलापुर’, ‘जॉनी गद्दार’ और ‘एक हसीना थी’ बनाने वाले दिग्गज डायरेक्टर Sriram Raghavan. मूवी में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र भी होंगे.
'इक्कीस' लेफ्टिनेंट Arun Khetarpal की ज़िंदगी पर आधारित होगी. इस फिल्म में अगस्त्य, अरुण का किरदार निभाएंगे. वहीं धर्मेंद्र, उनके पिता एम. एल. खेत्रपाल का. इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी. अगस्त्य फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया अगस्त्य, श्रीराम के साथ कई एक्टिंग वर्कशॉप्स भी कर रहे हैं. अगस्त्य स्पेशल एक्टिंग कोचेस से भी ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि वो अरुण के हाव-भाव में ढल सकें.
खबर थी कि ‘बदलापुर’ के बाद वरुण धवन और श्रीराम राघवन 'इक्कीस' में साथ काम करेंगे. फिल्म में इंडिया के वॉर हीरो, अरुण का रोल पहले वरुण निभाने वाले थे पर अब वरुण को रिप्लेस करके ये किरदार अगस्त्य को दे दिया गया है. सूत्रों ने पिंकविला को बताया,
श्रीराम चाहते थे की एक यंग एक्टर ये किरदार निभाए इसलिए उन्होंने अगस्त्य को चुना. अगस्त्य दिसंबर और आधी जनवरी इस फिल्म की तैयारी करेंगे. कई वर्कशॉप्स भी अटेंड करेंगे. श्रीराम को लगता है कि अगस्त्य इस रोल में फिट बैठेंगे. महीनों की मेहनत के बाद अगस्त्य और श्रीराम शूटिंग शुरू करेंगे.
फिलहाल श्रीराम राघवन की एक और फिल्म आने वाली है. जिसका नाम है Merry Christmas. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी. इस फिल्म में पहली बार Katrina Kaif और Vijay Sethupati साथ दिखेंगे. दो बार टलने के बाद फाइनली ये फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज की जाएगी.
बात करें अगस्त्य नंदा की तो उन्होंने 'द आर्चीज़' में आर्ची का रोल निभाया था. जिसके लिए उनकी तारीफ भी हुई. एक सॉफ्ट सा किरदार निभाने वाले अगस्त्य 'इक्कीस' में लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार को कैसे निभाएंगे ये देखने वाली बात होगी. इस फिल्म को श्रीराम के साथ Dinesh Vijan भी प्रोड्यूस करेंगे. 'द आर्चीज़' पर तो लोगों के व्यूज़ बंटे हुए हैं. देखना ये होगा कि क्या अगस्त्य की ‘इक्कीस’ लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी या नहीं.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने 'डंकी' ड्रॉप 5 का टीज़र शेयर किया, बताया 'डंकी' का असली मतलब