The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Andhadhun: Upcoming film starring Ayushman Khurrana, Tabu and Radhika Apte directed by Sriram Raghavan

'बदलापुर' वाले श्रीराम राघवन की अगली फिल्म, जिसका ट्रेलर देखकर बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है

फिल्म का हीरो अंधा है और उसे एक मर्डर केस में धर लिया गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
इससे पहले आयुष्मान फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में दिखाई दिए थे, जबकि आने वाले दिनों में वो 'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म 'बधाई हो' में दिखाई देने वाले हैं.
pic
श्वेतांक
3 सितंबर 2018 (Updated: 3 सितंबर 2018, 08:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2015 में वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' रिलीज़ हुई थी. ये एक रिवेंज-थ्रिलर थी. इसके पहले तक वरुण के खाते में हल्की-फुल्की फिल्में ही थीं. लेकिन इस फिल्म ने उन्हें बतौर ऐक्टर अपनी रेंज दिखाने का मौका दिया. उनकी इस फिल्म के डायरेक्टर थे श्रीराम राघवन. श्रीराम अब अपनी अगली फिल्म के साथ आ रहे हैं. फिल्म का नाम है 'अंधाधुन'. 2 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. जानिए इस फिल्म की कुछ खास बातें.
1.) 'अंधाधुन' एक मर्डर मिस्ट्री है. लेकिन इसका थ्रिल ये है कि फिल्म का हीरो अंधा है और उसे एक मर्डर के इल्जाम में धर लिया गया है. वो आर्टिस्ट है. पियानो बजाता है. लोगों के घरों में घूम-घूमकर. एक बार ऐसे ही एक घर में पियानो बजाने गया था, जहां मर्डर हो गया. उन्हीं चक्करों में अब इसके थाने के चक्कर लग रहे हैं. ये लड़का अंधा है. लेकिन कई बार लोगों को भ्रम की स्थिति में डाल देता है. अनएक्सपेक्टेड चीज़ें करके.
ये फिल्म एक म्यूज़िकल थ्रिलर होने वाली है क्योंकि फिल्म का मुख्य किरदार ही संगीत से जुड़ा हुआ है.
ये फिल्म एक म्यूज़िकल थ्रिलर होने वाली है क्योंकि फिल्म का मुख्य किरदार ही संगीत से जुड़ा हुआ है.

2.) इस फिल्म में अंधे पियानो आर्टिस्ट का रोल कर रहे हैं आयुष्मान खुराना. आयुष्मान का करियरग्राफ क्वॉलिटी फिल्मों के मामले में भले ही वरुण से थोड़ा बेहतर हो, लेकिन ऐसा कोई किरदार उन्हें भी अभी करना बाकी है जिसके लिए उन्हें याद किया जाए. फिल्म 'विकी डोनर' में आयुष्मान के काम की बहुत तारीफ हुई थी लेकिन ये ठीक वैसे ही है जैसे फिल्म 'अक्टूबर' में वरुण धवन का काम. इन फिल्मों को ऐक्टर्स के काम से ज़्यादा कहानी और उसके ट्रीटमेंट के लिए देखा गया. बहरहाल, आयुष्मान के हिस्से अब तक कोई ऐसा एक्सेप्शनल कैरेक्टर नहीं आया है, जिसे उनके काम के लिए याद किया जाए.
इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने काफी समय तक पियानो बजाने की ट्रेनिंग ली है, ताकि पियानो पर फिरती उनकी उंगलियां नकली न लगें.
इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने कई महीनों तक पियानो बजाने की ट्रेनिंग ली है, ताकि पियानो पर फिरती उनकी उंगलियां नकली न लगें.

3.) आयुष्मान पिछले काफी समय से स्मॉल टाउन बॉय का किरदार कर रहे हैं. पिछली चार फिल्मों ('दम लगाके हइशा', 'मेरी प्यारी बिंदु, 'बरेली की बर्फी' और 'शुभ मंगल सावधान') में उनके किरदार तकरीबन एक जैसे ही रहे हैं. एक इंटरव्यू में आयुष्मान से जब उनके टाइपकास्ट होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो अपना समय ले रहे हैं. दो किरदार के बीच खेल रहे हैं, दो जॉनर के बीच नहीं. वो हर फिल्म के साथ खुद को बदलना नहीं चाहते. पहले वो खुद को टाइपकास्ट ही करना चाहते हैं. इस टाइपकास्ट से निकलने के बाद, जब वो कुछ नया करेंगे, तब वो चीज़ दर्शकों को बहुत चौंकाएगी. श्रीराम राधवन डायरेक्टेड 'अंधाधुन' उनकी वही फिल्म है.
फिल्म में आयुष्मान का किरदार काफी लेयर्ड लग रहा है क्योंकि वो ट्रेलर के कई सीन्स में ऐसी बातें या हरकते करते हैं, जिनसे उनपर शक बना रहता है.
फिल्म में आयुष्मान का किरदार काफी लेयर्ड लग रहा है क्योंकि वो ट्रेलर के कई सीन्स में ऐसी बातें या हरकते करते हैं, जिनसे उनपर शक बना रहता है.

4.) फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल यानी अंधे पियानो प्लेयर का रोल कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, तब्बू, जाकिर हुसैन, अनिल धवन और मानव विज जैसे कलाकार नज़र आएंगे. राधिका फिल्म में आयुष्मान के लव इंट्रेस्ट का रोल कर रही हैं. वहीं तब्बू उस रहस्यमयी महिला के किरदार में हैं, जिसके घर पियानो सेशन के दौरान मर्डर हो जाता है.
तबू की ये श्रीराम राघवन के साथ पहली फिल्म है, जबकि राधिका श्रीराम के साथ फिल्म 'बदलापुर' में भी काम कर चुकी हैं.
तब्बू की ये श्रीराम राघवन के साथ पहली फिल्म है, जबकि राधिका श्रीराम के साथ फिल्म 'बदलापुर' में भी काम कर चुकी हैं.

5.) पहले इस फिल्म का नाम 'शूट दी पियानो प्लेयर' रखा गया था. मजेदार बात ये कि 1960 में इसी नाम की एक फ्रेंच फिल्म भी बनी थी. ये एक पियानो प्लेयर की कहानी थी, जिसकी पत्नी आत्महत्या कर लेती है. वो इस सदमे से उबर नहीं पाता और अपनी लाइफ के सबसे बुरे फेज़ में चला जाता. वो एक छोटे से बार में काम करने लगता है जहां काम करने वाली एक लड़की उसके प्रेम में पड़ जाती है. इसके बाद फिल्म में कई रहस्यमयी खुलासे होते हैं. नाम में समानता के कारण ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये श्रीराम की ये फिल्म उसी कहानी से प्रेरित है. लेकिन बाद में उस फिल्म का नाम बदलकर 'अंधाधुन' कर दिया गया.
इस डार्क म्यूज़िकल फिल्म के लिए म्यूज़िकअमित त्रिवेदी नेे तैयार किया है.
इस डार्क म्यूज़िकल फिल्म के लिए म्यूज़िक अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है.

6.) इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले श्रीराम राघवन इससे इससे पहले 'एक हसीना थी' (2004), 'जॉनी गद्दार' (2007), 'एजेंट विनोद' (2012) और 'बदलापुर' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये उनकी पांचवीं फिल्म है. 'अंधाधुन' की शूटिंग 18 जून, 2017 को पुणे में शुरू हुई थी, जो बाद में मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों तक पहुंची. ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. इसी दिन सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा की पहली फिल्म 'लवरात्रि' भी रिलीज़ हो रही है.


ये भी पढ़ें:
कंगना की इस फिल्म पर पहले धोखाधड़ी का आरोप लगा और अब कलाकार फिल्म छोड़ रहे हैं
मोदी जी के पसंदीदा शब्द पर इस फिल्म का नाम रखा गया लेकिन डायरेक्टर का कहना कुछ और है
वो फिल्म जिसमें सोनम कपूर उस लड़की का रोल करने वाली हैं, जिसने इंडिया को वर्ल्ड कप जिता दिया
इमरान हाशमी चीटिंग पर फिल्म बना रहे हैं और उसी पर चीटिंग का इल्ज़ाम लग गया है



वीडियो देखें: सोनम कपूर की फिल्म 'दी ज़ोया फैक्टर' पहले शाहरुख़ खान बनाने वाले थे

Advertisement