The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Alia Bhatt, Ranveer Singh Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani box office collection Day 4

करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने मंडे टेस्ट पास कर लिया

चार दिनों में ये फिल्म 53.4 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

Advertisement
Alia Bhatt
Alia Bhatt, Ranveer Singh Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani box office collection Day 4
pic
मेघना
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 11:47 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh और Alia Bhatt की फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ने अपना मंडे टेस्ट पास कर लिया है. फिल्म ने चौथे दिन, पहले मंडे, यानी 31 जुलाई को 7.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जो वर्किंग डे के हिसाब से काफी सही कलेक्शन हैं.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 11.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. 30 जुलाई को इसने 19 करोड़ रुपए कमाए. चार दिनों में ये फिल्म 53.4 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बनी थी. इससे पहले आई कुछ फिल्मों से कम्पेयर करें, तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पहले मंडे को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.

करण जौहर की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि मंडे को ये फिल्म बढ़िया कमाई करेगी, और इसने ऐसा किया भी. इसकी वजह है वर्ड ऑफ माउथ. क्रिटिक्स और आमजन फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि करण जौहर की ये अभी तक की बेस्ट फिल्म हैं. इसलिए भी मेकर्स को अंदाज़ा था कि फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों में मंडे को उछाल आएगा.

रविवार को फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसमें 15 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई थी. आंकड़ो के हिसाब से ये फिल्म शाहरुख की ‘पठान’, ‘सलमान की किसी का भाई किसी की जान’ और अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ के बाद चौथी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले मंडे को इतना बढ़िया कलेक्शन किया है.

पिछली कुछ फिल्मों के पहले मंडे के आंकड़ों की बात करें तो,

पठान - 26.5 करोड़ रुपए
किसी का भाई किसी की जान - 10.17 करोड़ रुपए 
द केरला स्टोरी - 10.03 करोड़ रुपए 
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 7.50 करोड़ रुपए
ज़रा हटके, ज़रा बचके - 4.14 करोड़ रुपए 
सत्यप्रेम की कथा - 03.90 करोड़ रुपए

'रॉकी और रानी...' की कमाई की स्पीड अगर इसी तरह चलती रही तो कोई शक नहीं कि ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके अलावा ये हाल ही में आई फैमिली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (80 करोड़ रुपए) और ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (87 करोड़ रुपए) की कमाई को पार कर जाएगी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फिलहाल किसी भी बड़ी फिल्म से टकराव नहीं है. 10 दिन बाद सनी देओल की 'गदर 2' आएगी और अक्षय कुमार की OMG 2 . उसके बाद ही 'रॉकी और रानी..' की कमाई पर असर दिखेगा. तब तक ये फिल्म बड़े पर्दे पर खुलकर खेल सकती है.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कास्ट की बात करें, तो इसमें रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी और आमिर बशीर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: फिल्म रिव्यू- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement