पिछले कुछ दिनों में दो ऐसे फैसले आए जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट इंडियन क्रिकेट टीमसे जुड़े हुए हैं. एक ऑनलाइन गेमिंग बिल और दूसरा एशिया कप के लिए टीम इंडियास्क्वाड का एलान. दोनों ही मुद्दों पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. कई लोग इनफैसलों से खुश दिखे तो, कईयों ने सवाल भी उठाया. सोशल मीडिया पर क्या चला, देखिएसोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.