The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan's old interview goes viral in wake of Animal controversy

'एनिमल' को लेकर मचे हंगामे के बीच आमिर खान का 25 साल पुराना इंटरव्यू क्यों वायरल हुआ

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर भारी विवाद छिड़ गया है. इस पूरी बहस के बीच लोग अब आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू निकालकर दनादन शेयर कर रहे हैं. आमिर इस इंटरव्यू में फिल्मों में दिखाई जाने वाली हिंसा और सेक्स पर बात करते हैं.

Advertisement
aamir khan animal viral video
आमिर का ये वीडियो नाइंटीज़ में रिकॉर्ड किया गया था.
pic
लल्लनटॉप
3 दिसंबर 2023 (Published: 05:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की Animal बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया. उसके हिसाब से ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान है कि ये साल 2023 की सबसे ज़्यादा कमाऊ फिल्मों में शुमार होगी. फिल्म सिर्फ अपनी कमाई की वजह से ही चर्चा में नहीं. उसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद भी छिड़ा पड़ा है. लोग लिख रहे हैं कि फिल्म में गैर-ज़रूरी हिंसा है और ये घनघोर रूप से स्त्री-विरोधी है. रिव्यूज़ पूरी तरह पोलराइज़ हो गए हैं. एक पक्ष फिल्म के समर्थन में है तो दूसरा पूरी तरह मुखर होकर उसकी आलोचना कर रहा है. अपनी इसी आलोचना को सपोर्ट करने के लिए कुछ लोग आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये नाइंटीज़ में रिकॉर्ड किए गए एक इंटरव्यू से आया है. आमिर फिल्मों में दिखाए जाने वाले सेक्स और वॉयलेंस पर बात करते हैं. वो कहते हैं कि जो डायरेक्टर्स क्रिएटिव ढंग से कहानी नहीं कह पाते वो सेक्स और हिंसा जैसे इमोशन को उकसाने की कोशिश करते हैं.       

एक यूज़र ने आमिर के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा,

आमिर खान का ये पुराना इंटरव्यू संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के संदर्भ में बिल्कुल दूरदर्शी साबित होता है.   
 

 

आमिर खान वायरल क्लिप में कहते हैं,

 फिल्म में दिखाए गए कुछ इमोशन दर्शकों को काफी आसानी से उकसा सकते हैं. उनमें से एक है वॉयलेंस और दूसरा है सेक्स. ये दोनों इमोशन दर्शकों पर काफी आसानी से हावी हो सकते हैं. उस तरह के डायरेक्टर जो स्टोरी को क्रिएट करने में ज़्यादा टैलेंटेड नहीं होते हैं यानी जो क्रिएटिवली स्टोरी कहने में टैलेंट नहीं दिखा पाते, वो डायरेक्टर अपनी फिल्म में सेक्स और वॉयलेंस काफी दिखाते हैं, जिससे उनकी फिल्म कामयाब हो जाएगी. कई बार ऐसा होता भी है. लेकिन इससे समाज पर काफी गलत असर होता है. ऐसा करना काफी गलत है, क्योंकि इससे जो नई जनरेशन हमारी फिल्मों को देख रही है उन पर असर पड़ता है.

आमिर खान ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा,

 इन सब के लिए कहीं-ना-कहीं इंडस्ट्री के लोग ही ज़िम्मेदार हैं, जो भी सिनेमा इंडस्ट्री में हैं. जो भी ऑडियंस हमारी फिल्में देख रही है, जो भी यंगस्टर्स हमारी फिल्में देख रहे हैं, उनके दिमाग पर ज़रूर असर पड़ता है. हम ऐसी कोई भी चीज़ ना दिखाएं, जिससे दर्शकों के दिमाग पर गलत असर पड़े.

आमिर खान के इंटरव्यू का ये हिस्सा Reddit  और X पर खासा वायरल है. लोग उसके सीधे ‘एनिमल’ और उसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से जोड़ रहे हैं. फिल्म की चाहे जितनी भी आलोचना हो रही हो उसने मेकर्स को खुश कर दिया है. शुरुआती दो दिनों में ‘एनिमल’ ने करीब 131 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. ये तो सिर्फ इंडिया का हाल है. अगर वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ‘एनिमल’ सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवाने वाली है. एडवांस बुकिंग के नंबर को देखें तो ये अपने पहले रविवार यानी 03 दिसम्बर को भी भारी-भरकम कमाई करती दिखेगी.          

                                                                         

                                                                                                      ये स्टोरी हमारी साथी शिवांगी प्रियदर्शी ने लिखी है.

 

 

वीडियो: रणबीर कपूर की एनिमल सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जुड़ने वाली है

Advertisement