The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 12th Fail actor Medha Shankr reveals that she was broke before signing Vidhu Vinod Chopra directorial

'12th फेल' फेम मेधा शंकर ने बताया- 'मेरे अकाउंट में सिर्फ 275 रुपए थे, मैं बिल्कुल टूट गई थी"

Medha Shankr ने बताया है कि 12th Fail के स्क्रीन टेस्ट के वक्त ही उन्हें अहसास हो गया था कि ये रोल उनके लिए ही बना है.

Advertisement
Medha Shankr, 12th Fail, Vikrant Massey,
मेधा शंकर ने '12th फेल' में अपनी कास्टिंग का किस्सा बताया.
pic
अविनाश सिंह पाल
26 फ़रवरी 2024 (Updated: 27 फ़रवरी 2024, 10:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Medha Shankr हाल ही में आई फिल्म 12th Fail में नज़र आई थीं. Vidhu Vinod Chopra डायरेक्टेड फिल्म में उन्होंने श्रद्धा जोशी का रोल किया था. ये उनके लिए ब्रेक आउट रोल साबित हुआ. फिल्म पसंद की गई. मेधा के काम की तारीफ हुई. ‘12th फेल’ के लिए मेधा को IMDb से मेधा को ब्रेकआउट स्टार का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड जीतने के बाद IMDb से बात करते हुए मेधा ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 275 रुपये थे.

IMDb से बात करते हुए मेधा शंकर ने कहा, 

"साल 2020 की बात होगी. अलग वजहों से पूरी दुनिया के लिए वो बेहद बुरा साल था. मेरे लिए भी वो साल काफी मुश्किल था. क्योंकि मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मेरे अकाउंट में सिर्फ 275 रुपये थे. मैं एक्टर बनना चाहती थी, जिसकी वजह ग्लैमर, खूबसूरती, कपड़े या लोगों का अट्रैक्शन नहीं था. मेरे लिए कभी भी ये सब बातें मायने नहीं रखती थीं. मैं एक्टर बनना चाहती थी. क्योंकि मुझे इस क्राफ्ट और आर्ट से प्यार है. मुझे पता था कि मुझे एक्टिंग ही करनी है."

12th fail, medha,
'12th फेल' के एक सीन में मेधा और विक्रांत.

बातचीत के दौरान मेधा ने फिल्म '12th फेल' पर भी बात की. मेधा ने कहा,

" '12th फेल' तक पहुंचने में काफी वक्त लगा. मुंबई में साल 2018 से बतौर एक्टर मेरी जर्नी शुरू हुई थी. साल 2022 में पहली बार कास्टिंग एजेंसी ने मेरा फिल्म के लिए ऑडिशन किया. इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा सर और उनकी टीम के साथ मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ. विधु सर, विक्रांत और बाकी टीम के साथ जब मेरा पहला स्क्रीन टेस्ट हो रहा था, तब मुझे लगा था कि ये रोल मेरे लिए ही बना है. आखिरकार मुझे विधु सर से कॉल आया कि मैं फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस हूं."

विधु विनोद चोपड़ा से कॉल के बाद मेधा ने तुरंत अपने पापा को गले लगाया और भाई को फोन किया. मेधा कहती हैं- 

“मेरा भाई बैंगलोर में है. हम सभी के लिए ये काफी इमोशनल मोमेंट था. हम सभी की आंखों में आंसू थे.”

'12th फेल' अनुराग पाठक की इसी नाम की किताब पर आधारित है. ये फिल्म IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी की कहानी दिखाती है. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मेधा ने श्रद्धा जोशी का रोल प्ले किया. जबकि मनोज शर्मा के रोल में विक्रांत मैसी दिखे. फिल्म में अंशुमान पुष्कर, गीता अग्रवाल शर्मा और प्रियांशु चटर्जी ने भी काम किया.

मेधा का एक्टिंग डेब्यू साल 2019 में ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज 'बीचम हाउस' से हुआ था. इसके बाद 2021 में वो फिल्म 'शादिस्तान' में नजर आईं. उसी साल उनकी वेब सीरीज 'दिल बेकरार' रिलीज हुई. लेकिन मेधा को घर-घर में पहचान '12th फेल' से मिली.  

Advertisement