पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021. दी लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिएनंदीग्राम पहुंची. यहां टीम ने CPI(M) उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी से बात की.इन्होंने शारदा चिट फंड घोटाले का जिक्र किया. TMC पर कई आरोप भी लगाए. चुनाव केदौरान हुई हिंसा पर भी खुलकर बात की. शुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी पर भीमीनाक्षी मुखर्जी ने काफी कुछ कहा है. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.