सिद्धांत मोहन ने प्रयागराज के कुछ कोचिंग सेंटर मालिकों से मुलाकात की और उनसेछात्रों के विरोध में उनकी भागीदारी के बारे में पूछा. बाद में प्रतिक्रिया के रूपमें जो सामने आया वो दिलचस्प था. अब सवाल ये उठता है - क्या छात्रों के बीच एक औरविरोध छिड़ गया है? देखिए वीडियो.