मिशन 272 दी लल्लनटॉप की साप्ताहिक सीरीज है जिसमें राजदीप सरदेसाई लोकसभा चुनाव सेजुड़े मुद्दों पर बात करेंगे. सीरीज के इस एपिसोड में राजदीप आम चुनावों पर पुलवामाहमले के असर, प्रियंका गांधी के यूपी दौरे और कांग्रेस के शिवपाल यादव से गठबंधन परसौरभ द्विवेदी से बात करेंगे. नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के लोकसभा में दियागए भाषण पर भी चर्चा की गई है. वीडियो में देखिए ये पूरी बातचीत.