सोशल मीडिया के दौर में खूब फेक न्यूज़ फैल रही हैं. सोशल मीडिया ग्रुप्स के ज़रिएमेसेज शेयर होते हैं जिससे कई बार बात हिंसा तक पहुंच जाती है. दी लल्लनटॉप की टीमहीरा खंडवा पहुंची. यहां हमने बात की स्थानीय प्रत्याशी कौशल मेहरा के समर्थकों से.टीम ने लोगों को फेक न्यूज़ से बचने के तरीकों के बारे में भी बताया. वीडियो देखिएऔर जानिए आप भी फेक न्यूज़ से कैसे बच सकते हैं.