लोकसभा चुनाव की कवरेज के दौरान दी लल्लनटॉप की एक टीम पहुंची झारखंड की राजधानीरांची. कांग्रेस के बड़े नेता और मंत्री रह चुके सुबोध कांत सहाय यहां से चुनाव लड़रहे हैं. बीजेपी ने संजय सेठ को उतारा है. रांची के मोहारबाड़ी इलाके में युवाओंंका एक अड्डा जमता है. ये अड्डा रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएटअंकित कुमार की चाय पीने आते हैं.