दिल्ली विधानसभा का रिजल्ट आ चुका है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी का स्टेटस सिंबल भी वही है. कांग्रेस ने भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखा है. माने इस चुनाव के रिजल्ट में ज्यादा तिया पांचा नहीं था. लेकिन एक सीट पर हुई काउंटिंग का किस्सा गजबे है. सीट का नाम मुस्तफ़ाबाद. 2015 में बीजेपी ने जो तीन सीटें जीती थीं. उनमें से एक मुस्तफ़ाबाद की सीट भी थी.