बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के पश्चिमीचम्पारण पहुंची. वहां के लौरिया विधानसभा के गोनहा गांव गई. यहां के एक ग्राउंड मेंआई, जहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बातों ही बातों में एक युवक ने बताया कि पबजीसिर्फ दिखाने के लिए बैन हुआ है, मोबाइल में तो अभी भी चल रहा है. वहीं, सरकार केकामों के बारे में पूछा, तो युवाओं ने क्या-क्या बताया, देखिए इस वीडियो में.