The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • lok sabha election date for maharashtra announced by election commission

महाराष्ट्र में इस बार 5 चरणों में होंगे चुनाव, आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग?

Maharashtra में 48 Lok Sabha Seats के लिए मतदान कराए जाएंगे. राज्य में 5 चरणों में चुनाव होंगे.

Advertisement
Maharashtra lok sabha election dates
महाराष्ट्र में 5 चरणों में चुनाव होंगे. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
16 मार्च 2024 (Published: 05:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) में 5 चरणों में चुनाव होंगे. देश भर की 543 लोकसभी सीटों पर 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग कराई जाएगी. और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 

महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे,चौथे और पांचवे चरण में चुनाव होंगे. राज्य में 48 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे. नीचे लगी टेबल में देखें कि कौन-सी सीट पर कब चुनाव होंगे-

चरणसीटसीटों के नाम
पहला चरण (19 अप्रैल)5रामटेक, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली और चंद्रपुर
दूसरा चरण (26 अप्रैल)8अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमान हाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
तीसरा चरण (7 मई)11रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, कोल्हापुर और हातकणंगले
चौथा चरण (13 मई)11नंदूरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड
पांचवा चरण (1 जून)13धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इसके पहले अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, 4 जून को मतगणना, वोटिंग की तारीख भी घोषित

Lok Sabha Election 2019 Maharashtra

2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 4 चरणों मे चुनाव हुए थे. 2019 में 11 अप्रैल को 7 सीटों पर, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर, 23 अप्रैल को 14 सीटों पर और 29 अप्रैल को 17 सीटों पर चुनाव हुए थे. इस चुनाव में BJP ने 23, शिवसेना ने 18 और NCP ने 4 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस और AIMIM ने एक-एक सीट जीती थी.

2019 में देश भर में लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में हुआ था. पिछली बार चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च 2019 को किया गया था. 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक चुनाव हुए थे. और 23 मई 2019 को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे. इस बार 543 लोकसभा सीटों में से 542 पर ही चुनाव कराया गया था. तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर चुनाव कैंसिल हो गया था. कारण कि एक DMK उम्मीदवार के गोदाम से कथित तौर पर 12 करोड़ बरामद हुए थे. जिसके बाद ECI ने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक याचिका देकर वेल्लोर में चुनाव कैंसिल करने की मांग की थी. जिसे स्वीकार कर लिया गया था.

वीडियो: नेता नगरी: एंकर्स को बॉयकॉट करने वाले I.N.D.I.A. गठबंधन के फैसले की इनसाइड स्टोरी, नेता नगरी में पता चली

Advertisement