The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi Election 2025 Result Amit Reaction on BJP Victory

दिल्ली जीतने के बाद अमित शाह का पहला बयान- '...आप-दा मुक्त कर दिया'

Delhi Election 2025 Result: 27 साल बाद BJP की दिल्ली की सत्ता में वापसी हो चुकी है. गृह मंत्री Amit Shah ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का सेहरा प्रधानमंत्री Narendra Modi के सिर बांधा है.

Advertisement
Amit Shah
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की करारी हार हुई है. (India Today)
pic
सौरभ
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 03:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का सेहरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर बांधा है. शाह ने कहा ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’. उन्होंने कहा कि यह ‘मोदी की गारंटी’ और उनके विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है.

दिल्ली जीतने के बाद अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है और यह अहंकार और अराजकता की हार है. शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त कर दिया है.

शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने वादाखिलाफी करने वालों को सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. शाह ने यमुना नदी की सफाई के मुद्दे और शराब के ठेकों पर एक बार फिर केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाया जाएगा. दिल्ली में जीत के बाद शाह ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली में पार्टी की जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी. 

आपको बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की बुरी तरह हार हुई है. और 27 साल बाद बीजेपी की दिल्ली की सत्ता में वापसी हो चुकी है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रदर्शन इतना खराब रहा उनके शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया है. 

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?

Advertisement