The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • bihar assembly election 2020 Shahpur election results Rahul Tiwari RJD vs Munni Devi BJP

समाजवादी नेता रामानंद तिवारी के परिवार की तीसरी पीढ़ी चढ़ पाई चुनावी सीढ़ी?

शाहपुर सीट से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल का फैसला हो गया है

Advertisement
Img The Lallantop
राहुल तिवारी (बाएं) से मुकाबले में बीजेपी की मुन्नी देवी बहुत पिछड़ गईं.
pic
Varun Kumar
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 08:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: शाहपुर विधानसभा सीट (जिला भोजपुर)
आरजेडी के राहुल तिवारी ने शाहपुर विधानसभा सीट अपने नाम कर ली. उन्होंने बीजेपी की मुन्नी देवी और निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी को हरा दिया.
जीते: आरजेडी के राहुल तिवारी को 64393 वोट मिले.
हारे: निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी को 41510 वोट मिले. बीजेपी की मुन्नी देवी को 21355 वोट मिले.
Shahpur
साभार- इलेक्शन कमीशन

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी के राहुल तिवारी ने 14570 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में राहुल तिवारी को 69,315 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे थे बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे विश्वेश्वर ओझा जिन्हें 54,745 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कृष्ण बिहारी सिंह रहे थे. उन्हें 3680 वोट हासिल हुए थे.
2010: साल 2010 में शाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी ने 8211 वोटों से जीत हासिल की थी. उनको 44795 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे थे धर्मपाल सिंह जिनको 36584 वोट मिले थे. अक्टूबर 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भी मुन्नी देवी ने शिवानंद तिवारी को हराया था और विधायक बनी थीं.
सीट ट्रिविया
आरजेडी के उम्मीदवार राहुल तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता रामानंद तिवारी के परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं और परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इस इलाके को रामानंद तिवारी के नाम से पहचान मिली. 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव से लेकर 1969 के पांचवे विधानसभा चुनाव तक वो लगातार यहां से जीतते रहे. तीन दशक तक वो विधायक रहे, बिहार सरकार में मंत्री रहे. साल 2000 में उनके बेटे शिवानंद तिवारी जीते, 2005 में वो फिर से जीते लेकिन विधानसभा का गठन नहीं हो पाया. साल 2015 में उनके बेटे राहुल तिवारी ने यहां से जीत हासिल की.
राहुल तिवारी का मुकाबला मुन्नी देवी से है. पिछली बार राहुल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार विश्वेश्वर ओझा से था. ओझा की हत्या के बाद उनकी पत्नी शोभा भी टिकट मांग रही थीं लेकिन बीजेपी ने मुन्नी देवी पर भरोसा जताया. अब शोभा नाराज होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गई हैं.
खास बातें-
# भोजपुर के इस इलाके को दियारांचल के नाम से भी जाना जाता है. # इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 3.11 लाख है. # पुरुष वोटर इस सीट पर 56 प्रतिशत यानि 1.75 लाख हैं. # महिला वोटरों की संख्या 1.36 लाख यानि 43.7 प्रतिशत है. # 2015 में यहां 49.5 और 2010 में 46.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे.

Advertisement