प्रोजेक्ट प्रवीण: योगी सरकार 9-12 के छात्रों के लिए क्या नई स्कीम लाई है?
इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और नये जमाने के जॉब्स के हिसाब से तैयार किया जाएगा. योगी सरकार 21 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को ये ट्रेनिंग देगी.

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) एक नई स्कीम लाई है. नाम है प्रवीण (Project Praveen). इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग (Skill Training Scheme) और नये जमाने के जॉब्स के हिसाब से तैयार किया जाएगा. योगी सरकार 21 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को ये ट्रेनिंग देगी. ये प्रोजेक्ट क्लास 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट के लिये है जो राज्य के हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ रहे हैं.
'प्रोजेक्ट प्रवीण' के लिये राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और उत्तर प्रदेश स्किल डेवलेपमेंट मिशन के बीच एक समझौता हुआ है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य राज्य के एजुकेशन सिस्टम और करिकुलम को नया रूप देना है. ये प्रोजेक्ट इसी साल से शुरू किया जाएगा. ‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ के लिये डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राज्य के 150 स्कूल चुने हैं. हर डिस्ट्रिक्ट से दो स्कूल चुने गये हैं, एक बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल और एक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल.
उत्तर प्रदेश स्किल डेवलेपमेंट मिशन के डायरेक्टर आन्द्रा वम्सी ने आज तक को बताया,
ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेटस्किलिंग, नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) के यूनिवर्सल एकेडमिक करिकुलम का हिस्सा होनी चाहिये. हम इसी फाइनेंशियल ईयर से लगभग 20 हजार लोगों को स्किल में ट्रेन करेंगे, जो कि उनके एजुकेशन में भी काम आयेगा. इससे स्टूडेंट में आत्मविश्वास आयेगा और वो जिंदगी में आगे बढ़ेंगे.
प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत ट्रेनिंग करने वाले स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. इसके तहत जो ट्रेनिंग दी जायेगी वो स्कूल में ही होगी और प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा दी जायेगी. ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर TOT सर्टिफाइड ट्रेनर होंगे, यहां TOT का मतलब है ट्रेनिंग ऑफ टीचर्स जो कि स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत रजिस्टर होते हैं.
आन्द्रा वम्सी ने बताया,
इस प्रोजेक्ट के तहत क्लासरूम, फर्नीचर और लैब की व्यवस्था डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन करेगा. इसके तहत हाईब्रिड एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ स्किल्स भी सीख पायेंगे.
इस प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में वोकेशनल एजुकेशन दी जायेगी ताकि स्किल गैप भरा जा सके. प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत 11 ट्रेड में ट्रेनिंग दी जायेगी. ये हैं, आईटी एंड इलेक्टॉनिक्स (IT & Electronics), ब्यूटी एंड वेलनेस (Beauty & Wellness) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP), पावर, रिटेल और ऑटोमोबाइल व अन्य.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर