The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • BITS Pilani launches online BSc programme in Computer Science. Details here

BITS पिलानी ने लॉन्च किया कम्प्यूटर साइंस में ऑनलाइन डिग्री कोर्स, ऐसे करें अप्लाई

कंप्यूटर साइंस के लिए ये ऑनलाइन BSc डिग्री प्रोग्राम BITS पिलानी ने कोर्सेरा के साथ मिलकर लॉन्च किया है.

Advertisement
BITS Pilani
BITS Pilani का BSc कम्प्यूटर साइंस पूरी तरह से ऑनलाइन होगा (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
13 सितंबर 2022 (Updated: 13 सितंबर 2022, 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BITS Pilani यानी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है. कंप्यूटर साइंस में BSc डिग्री प्रोग्राम (Online BSc in Computer Science). BITS ने ये प्रोग्राम Coursera के साथ लॉन्च किया है. जिन कैंडिडेट्स को इस प्रोग्राम के लिये अप्लाई करना है वो इस वेबसाइट coursera.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.

ऑनलाइन BSc कंप्यूटर साइंस

ये पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोग्राम होगा. स्टूडेंट इस प्रोग्राम को 3 से 6 साल के बीच पूरा कर सकते हैं. इसके तहत स्टूडेंट्स को मशीन लर्निंग, वेब डेवलपमेंट और ऐप डेवलपमेंट जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे. प्रोग्राम को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट, सिस्टम इंजीनियर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. BITS पिलानी के इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को लाइव लेक्चर के साथ-साथ रिकॉर्डेड लेक्चर भी मिलेंगे. स्टूडेंट्स अपने हिसाब से इस प्रोग्राम को पढ़ सकेंगे. इस प्रोग्राम में एग्जाम भी ऑनलाइन कराए जायेंगे. स्टूडेंट्स को BITS पिलानी का एल्युमनाई स्टेटस भी मिलेगा. इस प्रोग्राम के लिये साल में दो बार अप्लाई कर सकते हैं. एक बार नवंबर में और दूसरी बार जुलाई में.

क्या है एलिजिबिलिटी?

सबसे जरूरी बात है कि IT में आपका इंट्रेस्ट हो. 12वीं पास हों. साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी नहीं है. किसी भी स्ट्रीम के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा वर्किंग प्रोफेशनल भी इस प्रोग्राम के लिये अप्लाई कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स कोई छोटा-मोटा बिजनेस चलाते हैं वो भी इस प्रोग्राम के लिये अप्लाई कर सकते हैं. अगर कोई अपना करियर IT या कंप्यूटर साइंस में स्विच करना चाहता है तो वो भी इस प्रोग्राम के लिये अप्लाई कर सकता है.

ये प्रोग्राम इंग्लिश में ही कराया जायेगा इसलिए ये जरूरी है कि 10वीं तक इंग्लिश पढ़ी हो. इसके अलावा 12वीं क्लास में मैथ्स भी पढ़ा होना चाहिये. मैथ्स में 60 प्रतिशत नंबर भी होने चाहिए. अगर किसी कैंडिडेट ने 12वीं क्लास में मैथ्स नहीं पढ़ी है या 60 प्रतिशत नंबर नहीं हैं तो उन्हें BITS का एक मैथ्स क्वालिफायर एग्जाम देना होगा. इस प्रोग्राम के लिये क्लासेज 30 नवंबर से शुरू होंगी. प्रोग्राम की फीस कुल 3 लाख 13 हजार रुपये है. 

दो सेमेस्टर का ब्रेक भी ले सकते हैं

इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के पास ब्रेक लेने का भी ऑप्शन होगा. यानी अगर स्टूडेंट चाहे तो 3 साल की डिग्री 6 साल में पूरी कर सकते हैं. अगर कोई स्टूडेंट दो साल बाद प्रोग्राम से बाहर जाना चाहता है तो उसके पास इसका ऑप्शन होगा. ऐसे में स्टूडेंट को डिप्लोमा दिया जायेगा. लेकिन स्टूडेंट को इसके लिये एक प्रोजेक्ट पूरा करना होगा जिसके लिये फीस भी देनी होगी. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस प्रोग्राम के लिये किसी स्कॉलरशिप की व्यवस्था नहीं है.

ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट coursera.org पर जाएं   

स्टेप 2- होम पेज पर ऑनलाइन डिग्री पर क्लिक करें

स्टेप 3- इसके बाद कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिग्री पर जाएं

स्टेप 4- BITS पिलानी BSc कंप्यूटर साइंस पर जाएं

स्टेप 5- अप्लाई करें और पूरी डिटेल्स भरें

स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन फीस भरें और सबमिट करें

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Advertisement