मनी मार्केट में अब देर तक कारोबार होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार 8दिसंबर को विभिन्न बाजारों के लिए ट्रेडिंग की टाइमिंग बढ़ा दी है. मनी मार्केट काप्रबंधन और रेगुलेशन RBI के हाथ में है. RBI ने अपने एक बयान में कहा है कि अबडिमांड/नोटिस/टर्म मनी, कमर्शियल पेपर, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट और मनी मार्केट केकॉरपोरेट बॉन्ड सेगमेंट में बाजार के समय को बढ़ाने का फैसला किया गया है.