अर्थात. दी लल्लनटॉप की स्पेशल वीकली सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं देश कीअर्थव्यवस्था के बारे में. हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे हिंदी के एडिटर अंशुमानतिवारी. इस हफ्ते के अर्थात में हम बात करेंगे-– चीन ने भारत की किन कंपनियों में एक साल के अंदर 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया?– रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन में चीन के चार तकनीकिनिवेशकों की पूंजी लगी है– चीन अब भारत में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में निवेश की तैयारी कर रही हैं?पिछले हफ्ते का अर्थात देखने के लिए यहां क्लिक करें