अर्थात. दी लल्लनटॉप की स्पेशल वीकली सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं देश कीअर्थव्यवस्था के बारे में. हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे हिंदी के एडिटर अंशुमानतिवारी. इस हफ्ते के अर्थात में हम बात करेंगे- – RBI की किस रिपोर्ट से बैंकिंगसेक्टर में हल्ला मचा हुआ है? – भारत की बैंकिंग GDP की तुलना में केवल 70 फीसदीहै, जबकि अन्य देशों में दोगुनी है – भारत में निजी बैंक सफल और सरकारी बैंक असफलहो रहे हैं! पिछले हफ्ते का अर्थात देखने के लिए यहां क्लिक करें.