The Lallantop
Advertisement

Stock की Talk: हेल्थकेयर से जुड़ी ये कंपनी आपको शेयर मार्केट में टिके रहना सीखा देगी

The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट आपको बताएंगे कि कौन सी कंपनी में निवेश पर आपको बढ़िया रिटर्न (Stocks to Buy Today) मिलेगा. सेबी से रजिस्टर्ड एक्सपर्ट आपको मार्केट के भरोसेमंद खिलाड़ी पर दांव लगाने में मदद करेंगे. पेश है Stock की Talk.

Advertisement
Stocks to Buy Today: JEENA SIKHO LIFECARE LIMITED (JSLL)
Stock की Talk में 'JEENA SIKHO'
pic
लल्लनटॉप
26 मई 2025 (Published: 10:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेंसेक्स आज इतने पॉइंट ऊपर चढ़ गया. स्टॉक मार्केट में आज अपर सर्किट लग गया. इस वाले शेयर ने आज बंपर रिटर्न दे दिया. उस वाले शेयर को बेचकर कोई मालामाल हो गया. ऐसी सुकून देने वाली खबरें रोज ही आपको पढ़ने को मिलती होंगी. इसके बाद आपका भी मन करता होगा कि काश मुझे भी कोई अच्छे शेयर के बारे में बता देता तो मेरी भी मौज हो जाती. स्टॉक मार्केट के समुंदर से कोई मोती चुनता और हमारे मुंह में रख देता तो क्या ही बात होती. टेंशन नहीं, The Lallantop आपके लिए समुद्र मंथन करेगा.

The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट आपको बताएंगे कि कौन सी कंपनी में निवेश पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा. सेबी से रजिस्टर्ड एक्सपर्ट आपको मार्केट के भरोसेमंद खिलाड़ी पर दाव लगाने में मदद करेंगे. पेश है Stock की Talk.  

Stock की Talk की दूसरी किस्त

Stock की Talk में आज बात करेंगे JEENA SIKHO LIFECARE LIMITED की. नाम से ही अंदाजा लग जाता है कि कंपनी हेल्थकेयर सेक्टर का हिस्सा होगी. 5251 करोड़ के मार्केट कैप वाली 'जीना सीखो' (JSLL) को साल 2017 में Acharya Manish ने स्टार्ट किया था. आज की तारीख में कंपनी पूरे देश में अपने नेटवर्क अस्पतालों के माध्यम से प्रामाणिक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की मदद वैकल्पिक उपचार (alternative treatments) प्रदान करती है. कंपनी का ऑफिस पंजाब के जीरकपुर में है.

Stock की Talk: मोटर पंप से जुड़ी यह कंपनी आपके लिए मुनाफे का सौदा होगी

JEENA SIKHO क्यों?

कंपनी साल दर साल बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. साल 22-23 में जहां कारोबार 167 करोड़ था तो 23-24 में 255 करोड़. EBIDTA भी 48 करोड़ से 66 करोड़ हो गया है. EBIDTA मतलब मार्जिन. जैसे कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBIDTA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. (JSLL) का PAT (Profit After Tax) भी 44 करोड़ है. यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.

अच्छे प्रदर्शन का असर  (JSLL) की भविष्य की प्लानिंग पर भी दिखता है. कंपनी इसी साल के अंत तक माने DECEMBER 31, 2025 तक अपने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 2,173 से बढ़ाकर 2,850 करने वाली है.

कंपनी अगले दो महीनों के अंदर OTC प्रोडक्ट्स का UTTAR PRADESH में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बना रही है. OTC (Over-the-Counter) मतलब हेल्थकेयर के ऐसे प्रोडक्ट जो मेडिकल समेत किराना स्टोर से भी बिकते हैं.  

हमारे एक्सपर्ट Jimit Shah (Climb Capital) 25-26 में कंपनी का कारोबार 825–850 करोड़ रुपये तक देख रहे हैं. उनके मुताबिक कंपनी इस साल 160 से 170 करोड़ का मुनाफा कर सकती है. हाल-फिलहाल (JSLL) का शेयर ₹ 2,124 पर है. हमारे एक्सपर्ट Jimit Shah (Climb capital) कम से कम एक साल तक इन शेयर को होल्ड करने की सलाह देते हैं.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही रेट पर ऐसे स्टॉक खोजने में मदद करता है ताकी ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. Sebi registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: सरफराज क्यों हुए ड्रॉप, गावस्कर ने बताई असली वजह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement