The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Going to sell stake in Gautam Adani's company to this French company

फ्रांस की ये कंपनी गौतम अडानी की एनर्जी कंपनी से हिस्सेदारी क्यों बेचनी जा रही है?

फ्रांस की एनर्जीज एसई कंपनी ने ये फैसला लिया है.

Advertisement
Gautam Adani
गौतम अडानी. (फाइल फोटो)
pic
प्रदीप यादव
29 सितंबर 2022 (Updated: 29 सितंबर 2022, 11:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्रांस की मल्टीनेशनल एनर्जी एवं पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) ने कहा कि वो गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेच सकती है. टोटल एनर्जीज ने 2 अरब डॉलर में अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी के निवेश की वैल्यू 2 अरब डॉलर से बढ़कर अगस्त के आखिर तक 10 अरब डॉलर का हो चुकी थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने निवेश पर मुनाफावसूली करने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि टोटल एनर्जीज अडानी ग्रीन एनर्जी में आगे भी निवेश जारी रखेगी.

15 गुना ज्यादा रिटर्न

भारत में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 24 मार्च को कंपनी का शेयर 128 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था. वहां से शेयर 3050 रुपये के स्तर तक गया, लेकिन फिलहाल 2070 रुपये के आसपास बना हुआ है. इस तरह से 30 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 15 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में 1.8% की गिरावट की तुलना में अडानी ग्रीन के शेयर इस साल 54% ऊपर हैं. फिर भी, इस महीने अब तक अडानी ग्रीन 15% नीचे है. इसकी वजह ये है कि कुछ रेटिंग एजेंसियों ने अडानी समूह की कई कंपनी को भारी कर्ज लेने को सवाल उठाये गए थे. 

टोटल एनर्जीज के सीईओ पैट्रिक ने कहा कि अपनी होल्डिंग में कटौती की हमारी कोई योजना नहीं है. अगर कटौती की भी जाएगी तो वो मामूली होगी और केवल अपने शुरुआती निवेश में से कुछ की भरपाई करने के लिए होगी. सीईओ का मानना है कि अडानी ग्रीन की बैलेंस शीट सेफ है. इसके साथ ही उन्होंने ये स्पष्ट किया कि हम अडानी ग्रीन में आगे भी निवेश करते रहेंगे. आपको बता दें कि एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी ने 2030 तक पूरी ग्रीन एनर्जी सप्लाई चेन में लगभग 70 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है. उनके समूह का लक्ष्य इस दशक के अंत तक दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनना है.

वीडियो: अडानी ग्रुप को लेकर क्रेडिट सुईस ने खोले कई राज!

Advertisement