The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Traffic Prahari App Report tra...

Traffic Prahari App: किसी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, तो तुरंत इस ऐप से कर दें शिकायत

Traffic Prahari App: अब एक आम नागरिक भी ट्रैफिक नियम का पालन ना करने वाले व्यक्ति का चालान कटवा सकता है. उसके लिए बस दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ऐप Traffic Prahari को डाउनलोड करना है.

Advertisement
Traffic Prahari App, Delhi Traffic Police, Traffic Challan, Traffic Challan Delhi
Traffic Prahari ऐप पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत कर सकते हैं.
pic
रितिका
21 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रैफिक नियमों का हम कितना ही पालन कर लें, लेकिन कभी ना कभी हमसे भूल हो जाती है और हमारा चालान कट जाता है. अब हमें कितना ही गुस्सा क्यों ना आ रहा हो, पर चालान तो भरना पड़ता ही है. अब हो सकता है कि आप ट्रैफिक पुलिस वाले से कहें कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे. अभी चालान माफ कर दो आदि. लेकिन इस बातचीत के बीच आप देखते हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पुलिस के पीछे से निकल गए. इस वजह से उनका चालान भी कटने से बच जाता है. 

ये देख जो थोड़ा-बहुत गुस्सा था, वो और बढ़ जाता है. ऐसा होना लाजमी भी है. लेकिन वो पुलिस की नजरों से बचे हैं, आपकी थोड़ी. आप भी उनका चालान कटवा सकते हैं. अब आप पूछेंगे, ‘भाई, हम उनका चालान कैसे कटवा दें. पुलिस वाले थोड़े ही हैं,’ तो इसका भी जवाब देते हैं.

हां, ये बात सच है कि अब आप भी दूसरों का चालान काटवा सकते हैं और इसके लिए आपको पुलिस वर्दी की भी जरूरत नहीं है. बस आपके पास Traffic Prahari ऐप होना चाहिए.  इसके बाद आपको जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखा, उसका फटाफट फोटो खींच लीजिए. बाकी का काम फिर पुलिस करेगी. ये सारी प्रक्रिया सरकारी तरीके से ही होगी.

traffic_prahari_app
Traffic Prahari ऐप से शिकायत करने की प्रक्रिया 
 

ये भी पढ़ें: 22 साल बाद मिला चोरी हुई कार का इंश्योरेंस क्लेम, कहीं ये गलतियां आप भी तो नहीं कर रहे

अब मोबाइल ऐप से भी कटेगा लोगों का चालान 

दरअसल, 'Traffic Prahari' दिल्ली पुलिस का एक ऐप है. इसे पिछले साल थोड़े बदलाव के बाद फिर से लॉन्च किया गया था. आप इस ऐप को डाउनलोड कर उन सभी लोगों की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं,  जो नियमों का पालन नहीं करते हैं. जैसे कि किसी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई, हेलमेट नहीं पहना, रेड लाइट जंप कर दी या नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर दी आदि. अगर आप ऐसे किसी भी व्यक्ति को देखते हैं, तो बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं, फिर पुलिस उन्हें चालान थमा देगी.

  • सबसे पहले तो Traffic Prahari ऐप डाउनलोड कर लीजिए. ये ऐप आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन में मिल जाएगा.
  • फिर Report Offence पर क्लिक करें.
  • Report Offence पर क्लिक करने के बाद नियम तोड़ने वाले वाले व्यक्ति की गाड़ी का फोटो या छोटा वीडियो रिकॉर्ड करें.
  • ध्यान रहें कि इसमें गाड़ी की नंबर प्लेट रिकॉर्ड हो जाए और लोकेशन का भी पता चल जाए.
  • इसके बाद उन्होंने कौन सा नियम तोड़ा है, उसे सेलेक्ट करें. जैसे- हेलमेट ना पहनना या उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना. 
  • फिर व्हीकल नंबर, लोकेशन, टाइम, डेट की जानकारी दे दीजिए.

बस यहां आपका काम खत्म हो जाता है. इसके बाद अथॉरिटी आपकी रिपोर्ट को वेरिफाई करेगी और उसके हिसाब से नियम तोड़ने वाले के खिलाफ एक्शन लेगी. मतलब उसका चालान काटेगी. आप अपने फोन से प्रक्रिया भी चेक कर सकते हैं कि चालान कटा या नहीं. अगर आपकी शिकायत पर चालान कट जाता है, तो आपको इनाम भी मिलेगा. बता दें कि इस ऐप पर आप ऑटो व टैक्सी ड्राइवर के ओवरचार्जिंग प्राइस, हैरेसमेंट की भी शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस ऐप पर आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

वीडियो: Saiyaara ने मचाया धमाल, दूसरे दिन 50 करोड़ के पास पहुंची कमाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement