ओल्ड कार को कहिए टाटा-बाय-बाय! दिल्ली में फ्यूल बंद, स्क्रैप से मिलेगा कैश
दिल्ली में 1 जुलाई से 'नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स' पॉलिसी (No fuel for old vehicles) लागू हो गई है. ऐसे में अगर आपके भी व्हीकल की उम्र पूरी हो गई और आप उसे स्क्रैप में बेचना चाहते हैं तो आप ऐसा करके भी ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं.

दिल्ली में 1 जुलाई से 'नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स' पॉलिसी (No fuel for old vehicles) लागू हो गई है. नियम के तहत 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को फ्यूल नहीं दिया जाएगा. इन व्हीकल्स को एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) कैटेगरी में शामिल किया गया है. ऐसे में कई लोग अपनी गाड़ियां दूसरे राज्य में बेच रहे हैं. कई लोग उनको कबाड़ में भी बेच रहे. अगर आपके भी व्हीकल की उम्र पूरी हो गई और आप उसे स्क्रैप में बेचना चाहते हैं तो आप ऐसा करके भी ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं. ओपनिंग को स्क्रैप कीजिए और प्रोसेस जान लीजिए.
स्क्रैप भी मुनाफे का सौदादरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में 13 रजिस्ट्रेशन व्हीकल स्क्रैपिंग सर्विस (RVSF) यूनिट वाहनों को स्क्रैप कर रही है. इसके लिए आपको सड़क परिवहन और हाईवे की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां वाहन स्क्रैप करवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. वेबसाइट पर अपने व्हीकल की फोटो भेजकर भी आप उसके रेट का अंदाजा ले सकते हैं. इसके बाद डीलर आपके घर से गाड़ी ले जाएगा. फिर जिस भी सेंटर पर आपका वाहन स्क्रैप होगा, वहां से आपको डिपॉजिट सर्टिफिकेट मिलेगा. ये स्क्रैपिंग से जुड़ा डॉक्यूमेंट है. मगर ये सिर्फ एक कागज नहीं है.

ये भी पढ़ें: '10 में डीजल, 15 में पेट्रोल', आपकी कार को 'कबाड़' बताने का फॉर्मूला सरकार को मिला कहां से?
इस कागज को दिखाकर आप नई कार पर 4 से 6 फीसदी का डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा नई गाड़ी मिलने पर आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी या कम देनी होगी. मतलब ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन सी कार खरीद रहे. सारा गुणा-गणित बैठ गया तो आप 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच बचा सकते हैं. इस पूरी बचत के बारे में हमने विस्तार से बताया है. आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: घर में पड़ी पुरानी कार की आरती उतारिए, ये आपका लाखों का फायदा करा सकती है
गाड़ी स्क्रैप करके आपको पैसा मिल गया. डिस्काउंट भी आपने ले लिया मगर डिस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट (Certificate of Destruction - COD) लेना मत भूलना जो स्क्रैप एजेंसी से आपको मिलेगा. इसे RTO ऑफिस में जमा करना होता है. इसके बाद आपकी कार सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार ने स्क्रैप होने वाले सभी वाहनों के रेट फिक्स कर रखे हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी की कंडीशन या सेहत देखकर ही आपको पैसे मिलेंगे. बता दें कि अगर आप अपनी गाड़ी समय पर स्क्रैप नहीं कराते और पकड़े जाते हैं, तो आपको जुर्माना देना होगा. अगर ऐसा दूसरी बार या तीसरी बार होता है, तो आपकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा.
वीडियो: मोनोजीत के वकील ने 'लव बाइट्स' का जिक्र कर क्या घटिया बयाना दिया?