The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • nitin gadkari announced new fa...

नेशनल हाईवे पर सफर सस्ता, 3000 रुपये में सालाना FASTag पास शुरू, ये हैं फायदे

नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा 3000 रुपये देकर सालाना पास खरीद सकते हैं. पास खरीदने का लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/ MoRTH की वेबसाइट्स पर मिलेगा. 15 अगस्त से पहले लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Advertisement
fastag annual pass on toll
यात्रियों को एक बार के रिचार्ज में 200 ट्रिप मिलेंगी. अगर एक साल में 200 ट्रिप नहीं पूरे किए तो भी बची हुई ट्रिप्स एक्सपायर हो जाएंगी
pic
उपासना
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरकार ने फास्टैग बेस्ड एनुअल पास (FASTag based annual pass) की घोषणा की है. इस पास की कीमत 3000 रुपये है. पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले पूरा हो तब तक वैध रहेगा. नई सुविधा 15 अगस्त 2025 से लागू होगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को अपने एक्स अकाउंट पर ये जानकारी दी.

यह पास निजी गाड़ियों जैसे- कार, जीप, वैन वगैरह के चालकों के लिए है. कमर्शियल गाड़ी के ड्राइवर इसका फायदा नहीं ले सकते. सालाना लिमिट खत्म होने के बाद यूजर जितनी बार चाहें उतनी बार अपना अकाउंट रिचार्ज कर सकते हैं. एनुअल पास लेने के लिए या रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/ MoRTH की वेबसाइट पर 15 अगस्त से पहले लिंक दे दिया जाएगा.

फिलहाल, जो लोग एक ही टोल प्लाजा से नियमित रूप से आते जाते हैं वो अड्रेस वेरिफिकेशन और जरूरी कागजात देकर 340 रुपये का मंथली पास ले सकते हैं. यानी 4080 रुपये सालाना . गडकरी ने लिखा कि यह पास 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाजा पर लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी. वेट टाइम कम होगा, भीड़ घटेगी और टोल प्लाजा पर विवाद भी खत्म होंगे.

लेकिन एक ट्रिप का मतलब क्या? खबर आने के बाद समझा गया कि 60 किमी को एक ट्रिप माना जाएगा. लेकिन असल में एक टोल को पार करने का मतलब एक ट्रिप माना जाएगा. बाकी नए पास को लेकर डिटेल में जानकारियां आनी बाकी हैं.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि मंत्रालय कार मालिकों के लिए पास लाने पर काम कर रही है. आपको बता दें कि लोग काफी समय से 60 किमी के दायरे में आने वाले प्लाजा पर बार-बार टोल देने से काफी परेशान थे. सरकारी अधिकारियों को मानना है कि इस पास से उन्हें राहत मिलेगी.

आपको बता दें कि सड़क मंत्रालय एक नई टोल पॉलिसी पर भी काम कर रहा है. इसमें टोल टैक्स को लेकर घोषणा भी की जा सकती है. नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि नई पॉलिसी में टोल पर किलोमीटर के आधार पर टैक्स लिया जाएगा. यानी जितनी दूर सफर करेंगे, उतने ही किलोमीटर के लिए टोल टैक्स देना होगा. नई पॉलिसी कब तक आएगी इस बारे में सरकार की तरफ से जानकारी नहीं आई है.

वीडियो: नितिन गडकरी ने कहा है कि अब टोल सिस्टम खत्म हो जाएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement