The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru 13-Year-Old Boy Kidnapped and Burnt to Death by Ex-Driver

बेटे को ड्राइवर ने अगवा किया, मां-बाप को पता ही नहीं फिरौती से पहले ही जिंदा जलाकर मार डाला

पुलिस ने दो आरोपियों गुरुमूर्ति और गोपाल कृष्णा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
13-Year-Old Bengaluru Boy Nischit Kidnapped and Burnt to Death
13 साल का निश्चित वहीं दूसरी ओर पुलिस एनकाउंटर के बाद आरोपी की तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
1 अगस्त 2025 (Updated: 1 अगस्त 2025, 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के कग्गलिपुरा रोड के एक सुनसान इलाके में 13 साल के एक लड़के का जला हुआ शव मिला. नाबालिग का नाम निश्चित बताया जा रहा. निश्चत के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. शिकायत के मुताबिक, किडनैपर्स ने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जांच में सामने आया कि आरोपी, पीड़ित के घर में ड्राइवर का काम करता था.

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, निश्चित क्राइस्ट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता जेसी अचित एक प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अचित ने बताया कि बुधवार 30 जुलाई की शाम करीब 5 बजे उनका बेटा ट्यूशन गया था. लेकिन शाम 7:30 तक उसके वापस न आने पर उन्होंने ट्यूशन टीचर ने बात की. टीचर ने बताया कि निश्चित समय पर ही निकल गया था. इस पर परिवार ने निश्चित की खोजबीन शुरु की.

उन्हें अरेकेरे फैमिली पार्क के पास निश्चित की साइकिल मिली. इसी बीच उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया. शिकायत के मुताबिक, किडनैपर्स ने उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. जिसके बाद उन्होंने हुलीमवु पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के फोन की लोकेशन के आधार पर निश्चित की तलाश शुरु की. 

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दिन गुरुवार 31 जुलाई को बैनरघट्टा जंगल के पास पुलिस को नाबालिग का जला हुआ शव मिला. कपड़े के जरिए पुलिस ने शव की पहचान की. इसी दिन देर रात, कग्गलिपुरा रोड के पास पुलिस ने दो आरोपियों गुरुमूर्ति और गोपाल कृष्णा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. इस पर सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने छह राउंड फायर किए. जिनमें से गुरुमूर्ति के दोनों पैरों पर गोली लगी, वहीं गोपाल के एक पैर में गोली लगी. जिसके बाद दोनों आरोपियों को जयनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद में विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया जाएगा.

पुलिस ने मुताबिक गुरुमूर्ति, निश्चित के घर पर कभी-कभार ड्राइवर का काम करता था. इस कारण उसका निश्चित के घर पर आना-जाना था. यही नहीं उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. इस मामले में भी पुलिस ने उसे मास्टरमाइंड बताया. पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति ने निश्चित को किडनैप कर उसी रात उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने परिवार से फिरौती की मांग की.

एडिशनल कमिश्नर रमेश भनोट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया ट्यूशन से वापस आने के दौरान ही निश्चित को किडनैप किया गया था. फिलहाल पुलिस किडनैपिंग के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैै.

वीडियो: SSC एग्जाम प्रोटेस्ट: जंतर-मंतर पहुंचे अभिनय सर, छात्रों के सामने क्या एलान कर गए?

Advertisement