सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि हार्ट अटैक पड़ने पर क्या लक्षण महसूसहोते हैं. गैस और हार्ट अटैक के दर्द में कैसे फ़र्क करें. गैस बनने पर क्या करनाचाहिए. और गैस, एसिडिटी से बचाव कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए.पहली, क्या थूक लगाने से दाने ठीक हो जाते हैं? दूसरी, हाई बीपी वालों के लिए येदेसी नाश्ते बेस्ट हैं. वीडियो देखें.