The Lallantop
Logo

शार्क टैंक में आया अनोखा ऐप आपको पेट्रोल पंप की लाइन में लगने से बचा लेगा

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज दिल खोल कर तारीफ करते ना थके.

Advertisement

उम्र सिर्फ 23 साल, लेकिन काम इतना कमाल कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज दिल खोल कर तारीफ करते ना थके. यंगिस्तान, यंग इंडिया, युवा शक्ति जैसे शब्दों का सही उदाहरण लेकर आए तीन लड़के. गूगल मैप्स की मदद से ऐसा ऐप बनाया जो पेट्रोल पंपों पर हमारी बड़ी दिक्कत दूर करेगा. समय और पैसा दोनों बचाएगा. इतना ही नहीं, पंप मालिकों के भी खूब काम आएगा. कैसे होगा ये सब वो हम आपको बताते है.देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement