तुमने मेरी कभी कद्र नहीं की लेकिन जिसने की वो अब मालामाल है. इसके पहले आपको लगे कि हम कोई फिल्म का डायलॉग मार रहे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम तो आपके घर में पड़े कबाड़ के मन की बात बता रहे. वही कोने में पड़ा कबाड़ जैसे अखबार या स्टोर रूम में पड़े जूते या फिर बोतलें (वही जिनका नाम नहीं बताना है), किसी को करोड़पति बना रहे हैं. कहां, अरे अड्डा तो पुराना है 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' (Shark Tank India Season 2). हुआ क्या, वो भी बता देते हैं.
शार्क टैंक में दिल्ली के लड़के ने कबाड़ का आइडिया बेचा, बड़ी फंडिग मिली है
दिल्ली में कितने हजार करोड़ का कबाड़ निकलता है जानकर चौंक जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement