इंडिया में पबजी मोबाइल का बड़ा क्रेज़ है. गेम के प्ले स्टोर से बैन होने के बाद भी प्लेयर दूसरी जगह से डाउनलोड करके झारों-झार खेलने में पड़े हैं. मगर एक और मोबाइल गेम है, जो लॉन्च होने बाद से ही आतंक काटने में लगा पड़ा है. नाम है- कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल (Call of Duty Mobile). 1 अक्टूबर को गेम को लॉन्च हुए एक साल हुआ है और इतने ही टाइम में खिलाड़ियों ने गेम के ऊपर 480 मिलियन डॉलर खर्च कर दिए. इसको रुपए में कन्वर्ट करते हैं, तो 35 अरब रुपए बनते हैं. देखिए वीडियो.
कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल पर खिलाड़ियों ने अरबों रुपए खर्च कर दिए
गेम को लॉन्च हुए एक साल हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement