The Lallantop
Logo

साइंसकारी: क्या सैनिटाइज़र रगड़ने के बाद साबुन की ज़रूरत ख़त्म हो जाती है?

कौन है बेहतर, जान लीजिए!

Advertisement

कोरोनावायरस के बाद हम जब भी किसी को फ़ोन करते हैं तो साबुन और सैनिटाइज़र से हाथ धोते रहने की सलाह कानों में ऐसे चुभती है मानो चाय में मक्खी. लेकिन मजबूरी के आगे किसकी चली है, सो सुनना पड़ता है और साबुन, सैनिटाइज़र लगाना पड़ता है. लेकिन आपको क्या लगता है कि सैनिटाइज़र लगाने के बाद साबुन की ज़रुरत नहीं रह जाती? आखिर ये साबुन और सैनिटाइज़र काम कैसे करते हैं? क्या वैसे ही जैसे बंटी का साबुन स्लो है वाले ऐड में दिखाते हैं? ये सब जानेंगे साइंसकारी के इस एपिसोड में. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement