थ्री स्टार या फाइव स्टार सुनकर हमें लगता है कि किसी होटल की बात हो रही है. कभी-कभार किसी अमीर परिचित के मुंह से सेवन स्टार भी सुन लेते हैं. इस बार हम आपको बता रहे हैं एक सेवन स्टार सिस्टम के बारे में. जी नहीं, ये कोई होटल तो नहीं है लेकिन एक सोलर सिस्टम है जिसे नासा ने खोजै है और नाम दिया है TYC 7037-89-1. इस सिस्टम में दरअसल छह सूर्य हैं और आपको जानकार हैरानी होगी ये आपस में ही एक-दूसरे पर ग्रहण लगते रहते हैं. बाकी जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
साइंसकारी: नासा ने जिस सिक्स स्टार सिस्टम को खोजा, वो है क्या?
यहां सूर्य एक-दूसरे को ग्रहण लगाते हैं!
Advertisement
Advertisement
Advertisement