WHO के मुताबिक 2016 में 18–65 साल के आयुवर्ग की लगभग 0.75 फीसदी आबादी को सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. उनमें से 30 फीसदी ने माइग्रेन होने की बात कही थी. ये सबसे ज़्यादा इग्नोर की जाने वाली मेडिकल कंडिशन्स में से एक है. सिरदर्द को साधारण माना जाता है. लेकिन ज़रूरी नहीं है कि हर सरदर्द साधारण ही हो. इस वीडियो में हैडेक को अच्छे से समझेंगे. चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि सर में होने वाला दर्द कितने प्रकार का होता है. देखिए वीडियो.