WhatsApp (वॉट्सऐप) और मल्टी डिवाइस सपोर्ट. पहले तो आया नहीं और जब आया तब आधा-अधूरा सा. कहने का मतलब, पहले-पहल तो वॉट्सऐप को सिर्फ एक डिवाइस पर ही इस्तेमाल कर सकते थे. हालांकि, आज की तारीख में ऐसा नहीं है. एक स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर पर भी एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. दुख अभी भी वही है. दूसरे स्मार्टफोन पर ऐसा करना संभव नहीं. लेकिन लगता है, अब ऐसा हो सकेगा. वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन (WhatsApp Companion mode) पर भी एक साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. कैसे होगा ये सब? विस्तार से जानते हैं.
जानिए वॉट्सऐप का ये नया फीचर आपके काम का है या टेंशन बढ़ाएगा?
यूजर्स इस फीचर का लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement