The Lallantop
Logo

अगले साल इन 4 तरीकों से आप लुट सकते हैं, चौथा वाला सबसे ख़तरनाक

इस कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें स्कैम के नए तरीकों के बारे में आगाह किया गया है.

Advertisement

फिर न कहना हमने आपको खबरदार नहीं किया. नया साल शुरू होने से पहले बता दे रहे हैं कि डिजिटल फ्राडिये अगले साल आपको ठगने के नए नए तरीके तैयार कर चुके हैं. उन्हें मालूम है OTP मांगने और ‘कल से एकाउंट बंद’ होने की धमकी वाले तरीके सबको पता चल गए हैं. अब हमें और आपको झांसे में लेने के लिए डिजिटल ठगों ने ऐसे ऐसे तरीके ईजाद कर लिए हैं कि आप अपने दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे. अब ये न पूछिए कि हमें ये तरीके कैसे मालूम हो गए. यहीं ऐलान कर दें कि हमारा इन ठगों से कोई लेना देना नहीं है. पर इन ठगों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है कंप्यूटर सिक्योरियी कंपनी McAfee ने. इस कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी (McAfee’s cyber threat predictions 2023) पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें स्कैम के नए तरीकों के बारे में आगाह किया गया है. कौन से हैं ये तरीके जो आपके जेब पर डाका डालेंगे. देखिए वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement