The Lallantop

ICC ने बांग्लादेश को निकाला बाहर, तिलमिला गए अफरीदी!

ICC ने T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है. उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल कर लिया गया है. इससे पूर्व पाकिस्तानी बैटर Shahid Afridi भड़क गए हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहि‍द अफरीदी ने बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने को लेकर ICC पर निकाला गुस्सा. (फोटो-PTI)

ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है. बांग्लादेश ने टीम की सुरक्षा का हवाला देकर भारत आने से इन्कार कर दिया था. इसी के बाद अब ICC ने कड़ा रुख अख्ति‍यार कर लिया है. ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल कर लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने 21 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह यह साफ करे कि टीम भारत आएगी या नहीं. लेकिन, तय समय के भीतर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट टीम घोषित कर दिया.

अफरीदी ने ICC पर लगाए आरोप 

इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ICC पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. अफरीदी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया, तब ICC ने उसे दुबई में मैच खेलने की इजाजत दी. लेकिन, बांग्लादेश के मामले में वही समझदारी नहीं दिखाई गई. अफरीदी ने लिखा,

Advertisement

निरंतरता और निष्पक्षता वैश्विक क्रिकेट प्रशासन की बुनियाद हैं. बांग्लादेश के खिलाड़ी और वहां के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक सम्मान के हकदार हैं. न कि दोहरे मापदंडों के. ICC को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम अनाउंस की, पर ये भी कह दिया!

गिलेस्पी ने भी जताया था विरोध

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भी ICC के फैसले पर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि जब भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूट्रल वेन्यू की इजाजत दी गई थी, तो बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप में यह विकल्प क्यों नहीं मिला? उन्होंने ICC से अपने फैसले पर स्पष्ट जवाब भी मांगा. हालांकि, बाद में गिलेस्पी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

Advertisement
ICC ने क्या बताया था? 

ICC की ओर से जारी आध‍िकारिक बयान में कहा गया था कि काउंसिल ने बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लिया था. ICC ने साथ ही ये भी बताया था कि आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों से रिपोर्ट मंगवाई गई थी. इन रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ICC इस नतीजे पर पहुंची कि भारत में बांग्लादेशी टीम, अधिकारियों या फैन्स को कोई वास्तविक सुरक्षा खतरा नहीं है. इसी के बाद उन्होंने अल्टीमेटम भी जारी किया था.  

अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ICC का न्योता स्वीकार कर लिया है. स्कॉटलैंड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वे इस मौके के लिए ICC के आभारी हैं. टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आने की तैयारी कर रही है. स्कॉटिश खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ढलना चाहते हैं. T20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब दो सप्ताह से भी कम समय है. इस वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होगी. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाना है. 

वीडियो: शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने PCB चीफ नकवी को धो दिया

Advertisement