Google की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस बोले तो Google I/O पूरे जोर शोर से चालू है और इसमें कई सारे बड़े एलान भी हुए हैं. जैसे Pixel 7 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन और बजट सीरीज में Pixel 6A. साथ ही Pixel watch और टैबलेट भी आने वाले हैं. इसी के साथ Android 13 के दूसरे बीटा वर्जन को भी टेक दिग्गज ने उपलब्ध करा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गूगल ने एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्जन का पहला बीटा भी कुछ हफ्ते पहले चुनिंदा डिवाइस को उपलब्ध कराया था. लेकिन दूसरा बीटा वर्जन पिक्सल के साथ कई और कंपनियों के स्मार्टफोन्स के लिए भी आ गया है. वैसे तो एंड्रॉयड का फाइनल वर्जन पिक्सल 7 सीरीज के साथ ही आएगा लेकिन उसके खास फीचर्स का नजराना तो हम सबको मिल चुका है. फिर बात नए फीचर्स की हो या यूजर की प्राइवेसी को और बेहतर करने की. एक-एक करके जानते हैं कि आखिर गूगल के पिटारे में क्या है आपके लिए. देखें वीडियो.
एंड्रॉयड 13 फीचर: नोटिफिकेशन की घंटी आपकी मर्जी से, अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग भाषा
गूगल के पिटारे में और क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement