The Lallantop

YouTube ने अकाउंट सस्पेंड किया था, अब 2100 करोड़ रुपये भरने होंगे

साल 2021 में 6 जनवरी के दिन अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) पर Donald Trump के समर्थकों ने हमला कर (Capitol Hill violence) दिया था. इसके बाद यूट्यूब ने उनका अकाउंट सस्पेंड (YouTube will pay Donald Trump $24 million) कर दिया था. साल 2023 में ट्रंप ने यूट्यूब पर वापसी की थी.

Advertisement
post-main-image
YouTube और अमेरिकी प्रेसीडेंट डॉनल्ड ट्रंप के बीच समझौता हो गया है

YouTube को लंबा फटका लगा है. गूगल के मालिकाना हक वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को 24.5 मिलियन डॉलर भरने होंगे. भारतीय रुपये में मोटा-माटी 2100 करोड़ रुपये. ये रकम उसे अमेरिकी कोर्ट में चल रहे एक मुकदमे (YouTube will pay Donald Trump $24 million) को खत्म करने के लिए भरना पड़ेगी, जो उनके ही प्रेसीडेंट Donald Trump ने उसके ऊपर ठोका हुआ है. मामला साल 2021 का है मगर फैसला अब आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल साल 2021 में 6 जनवरी के दिन अमेरिकी संसद भवन पर डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हमला कर (Capitol Hill violence) दिया था. इसके बाद यूट्यूब ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.

प्रेसीडेंट ट्रंप इस सस्पेंशन के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए और अब 4 साल के बाद फैसला उनके हक में आया है. समझौते के अनुसार, ट्रंप ने यूट्यूब को समझौते की राशि में से 22 मिलियन डॉलर (1950 करोड़ रुपये) वॉइट हाउस के नए बॉलरूम के निर्माण में मदद के लिए देने का निर्देश दिया है. बाकी राशि उन कुछ अन्य वादी पक्षकारों को दी जाएगी जिन्होंने यूट्यूब पर उन्हें सेंसर करने का आरोप लगाया था. मतलब और भी कई अकाउंट थे जिनको यूट्यूब ने सस्पेंड कर दिया था.

Advertisement

यूट्यूब ने जब ट्रंप का अकाउंट निलंबित किया था, तब उसने यह नहीं बताया था कि उन्होंने कौन से नियम तोड़े हैं, लेकिन कहा था कि ऐसा “हिंसा की बढ़ती आशंकाओं के मद्देनजर” किया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये घटना 6 जनवरी, 2021 की है, जब चुनाव हारने के बाद ट्रंप के समर्थक उग्र हो गए थे. ट्रम्प और अन्य लोगों के दावों से आश्वस्त होकर कि चुनाव में धांधली की गई, हजारों लोग वाशिंगटन डीसी में कैपिटल में घुस गए, खिड़कियों को तोड़ दिया था. संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि ट्रंप ने जब इसी साल 21 जनवरी 2025 को दोबारा प्रेसीडेंट पद की शपथ ली तो उन्होंने अपने सभी समर्थकों को माफ कर दिया था.

Advertisement

इस हमले के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (अब एक्स) और फेसबुक ने भी डॉनल्ड ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था. ट्रंप ने इन दोनों प्लेटफॉर्म के ऊपर भी केस ठोका था. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा को समझौते के तौर पर 2200 करोड़ रुपये और एक्स को 900 करोड़ रुपये भरना पड़े थे.

साल 2023 में ट्रंप ने undefined पर वापसी की थी. आज की तारीख में उनके लगभग 40 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मोहसिन नक़वी की इन हरकतों की वजह से टीम इंडिया ट्रॉफी लेने ही नहीं गई!

Advertisement