YouTube पर आप कोई गाना सर्च करें तो उसके बाद उस तरीके के और गाने दिखना नॉर्मल बात है. तकनीक की भाषा में इसको एल्गोरिदम कहते हैं. लेकिन कोई गाना सिर्फ आपने अपने दिमाग में सोचा हो और वो भी यूट्यूब पर नजर आने लगे तो झटका लगना स्वाभाविक है. चिंता मत कीजिए, ऐसा कुछ नहीं हुआ है. लेकिन इसके बहुत करीब का एक फीचर जरूर यूट्यूब पर आने वाला है. यूट्यूब म्यूजिक ऐप सिर्फ गुनगुनाने भर से आपके लिए गाने तलाश देगा. बोले तो सिर्फ Humming करके गाना सर्च किया जा सकेगा. कैसे यूट्यूब सर्च का तरीका बदलने वाला है, चलिए समझते हैं.
YouTube पर बस 'Hmm Hmm' या गुनगुना देना, फेवरेट सॉन्ग ढिंचक बजने लगेगा
म्यूजिक के दीवानों के लिए यूट्यूप पर आया जबरदस्त फीचर.

गूगल के मालिकाना हक वाला यूट्यूब अपने ऐप को यूजर फ़्रेंडली बनाने के लिए कई सारे फीचर्स जोड़ता रहता है. अब एक ऐसा ही फीचर म्यूजिक सर्च के लिए आ गया है. म्यूजिक के दीवानों के लिए तो ये फीचर और भी खास है क्योंकि वो आमतौर पर अपने मनपसंद गाने अक्सर गुनगुनाते रहते हैं. इधर आपने गाना गुनगुनाना स्टार्ट किया नहीं उधर गाना स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 'YouTube test features and experiments' पेज पर इस फीचर की घोषणा की. हालांकि इस फीचर के ढंग से काम करने के लिए आपको यूट्यूब ऐप को माइक्रोफोन का एक्सेस देना होगा.
इतना ही नहीं, यूजर किसी गाने के सिर्फ 3 सेकंड की साउंड क्लिप से भी गाना सर्च कर सकेंगे. फीचर पहले-पहल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. और आने वाले समय में इसको आईफोन से लेकर डेस्कटॉप के लिए भी इनेबल होने की संभावना है. देखने में भले फीचर बेसिक सा लगे लेकिन गूगल के मुताबिक नया फीचर वॉयस सर्च को एकदम ठीक-ठीक बनाने में बहुत मदद करेगा. हैरानी की बात नहीं कि गूगल इस फीचर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये फीचर गूगल के पिक्सल फोन में आने वाले song recognition फीचर का एडवांस वर्जन हैं. पिक्सल के इस फीचर से यूजर्स अपने आसपास प्ले हो रहे गाने को लॉक स्क्रीन पर ही पहचान सकते हैं.
वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?