The Lallantop

Redmi Note 15 और Pad 2 Pro भारत में लॉन्च, एंड्रॉयड टैबलेट और धाकड़ बजट स्मार्टफोन का इंतजार खत्म?

Xiaomi अपने सब-ब्रांड Redmi के दो प्रोडक्ट भारतीय बाजार में (Redmi Pad 2 Pro 5G and Redmi Note 15 5G in India) उतारे हैं. कंपनी ने Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ, अपनी सबसे लोकप्रिय नोट सीरीज का Redmi Note 15 मॉडल भी लॉन्च किया है. Redmi Note 15 की शुरुवाती कीमत 19,999 है. Pad 2 Pro का बेस मॉडल 22,999 रुपये से स्टार्ट होता है.

Advertisement
post-main-image
Redmi Note 15

Xiaomi ने साल 2026 की शुरुआत 'Happy Note Year' बोलकर कर दी है. अगर आप इस कंपनी के फैन हैं तो आप समझ गए होंगे कि बात क्या होने वाली है. अगर नहीं तो जान लीजिए कि कंपनी ने अपने सब-ब्रांड Redmi के दो प्रोडक्ट भारतीय बाजार में (Redmi Pad 2 Pro 5G and Redmi Note 15 5G in India) उतारे हैं. कभी इंडियन मार्केट में नंबर वन रही कंपनी ने अपने 'Glory Days' को वापस लाने के लिए इस बार अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज नोट का Redmi Note 15 मॉडल लॉन्च किया है. इसके साथ कंपनी ने Redmi Pad 2 Pro टैबलेट भी बाजार में उतारा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Redmi Pad 2 Pro

Note 15 की बात जरा बाद में करेंगे, पहले Pad 2 Pro की तरफ चलते हैं. 12.1 इंच डिस्प्ले वाला यह टैबलेट 12000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. QHD+ डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. टैब के अंदर Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर लगा हुआ है. नीचे और ऊपर की तरफ दो-दो स्पीकर लगे हैं. बोले तो यूट्यूब सहित नेटफ्लैक्स पर चिल करने के लिए Dolby Atmos वाले Quad Speakers का प्रबंध है.

Redmi Pad 2 Pro
Redmi Pad 2 Pro

33W का चार्जर बॉक्स में मिलेगा. इसके साथ 27W की रिवर्स चार्जिंग का भी जुगाड़ है. माने जो आपके कोई और डिवाइस जैसे फोन या हेडफोन की बत्ती गुल होने वाली हो तो केबल खोंसकर उसे चार्ज कर सकते हैं. कंपनी ने टैबलेट के साथ ही कीबोर्ड और पेन भी लॉन्च किया है. तीनों मिलाकर चलाएंगे तो लैपटॉप वाले कई काम हो जाएंगे. हालांकि दोनों प्रोडक्ट अलग से खरीदने होंगे.  

Advertisement
Redmi Pad 2 Pro
Redmi Pad 2 Pro

8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वाईफाई मॉडल का दाम 22,999 रुपये है. Wi-Fi प्लस 5G का दाम 25,999 रुपये है. टॉप मॉडल जो 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है और साथ में Wi-Fi प्लस 5G सपोर्ट करता है, उसका दाम है 27,999 रुपये. कीबोर्ड और पैन दोनों का दाम 3999 रुपये है.

Redmi Pad 2 Pro
Redmi Pad 2 Pro

टैबलेट की बात हमने इसलिए की क्योंकि इस इलाके में iPad का दबदबा है. लेकिन वो एक अलग प्लेटफॉर्म है. जो आपको एंड्रॉयड बेस्ड टैब चाहिए तो ऑप्शन कम मिलते हैं. ऐसे में 23 हजार रुपये में बड़ी बैटरी वाला Redmi Pad 2 Pro एक अच्छा ऑप्शन है. हमारे कुछ दिन के इस्तेमाल में बैटरी और स्पीकर्स ने वाकई दम दिखाया है. बाकी Pad 2 Pro में कितना ‘Pro-Level Tech’ है, वो जल्द पता चल जाएगा. ये डिवाइस 12 जनवरी से मार्केट में उपलब्ध होगा.

Redmi Note 15 5G

चाइनीज कंपनी की यह सीरीज इंडिया में इतनी लोकप्रिय रही है कि इसे ब्लैक मार्केट से भी खरीदा गया. बढ़िया कैमरा, अच्छी बैटरी और वाजिब कीमत इस सीरीज की पहचान रहे हैं. मगर कुछ सालों से यह वाला नोट इंडिया में चल नहीं रहा. सीरीज 14 से तो कंपनी की खूब भद भी पिटी थी. कंपनी इस बार Note 15 लेकर आई है.

Advertisement
Redmi Note 15 5G
Redmi Note 15 5G

सबसे अच्छी बात, कोई सीरीज वाला झंझट नहीं. माने सिर्फ एक मॉडल. फोन बेहद ही स्लिम है इसलिए हाथ में पकड़ तो अच्छी बनती है. हालांकि फिलहाल Curved डिस्प्ले वाले फोन जरा कम चलन में हैं. मगर Note 15, 6.77 इंच के कर्व डिस्प्ले के साथ आता है. खिचक-खिचक करने के लिए 108 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला कैमरा लगा हुआ है. फोन को ताकत देने के लिए Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट भी लगा हुआ है. इसका डिस्प्ले गीले हाथो में भी अपना काम करता है जो अच्छी बात है.

Redmi Note 15 5G
Redmi Note 15 5G

5520mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलेगी जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. डिब्बे में चार्जर के साथ बैक कवर भी दिया गया है. फोन HyperOS 2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर रन करता है. 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 19,999 रुपये है, तो 256 जीबी वाला मॉडल 21,999 रुपये में मिलेगा. फोन 9 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा.  

Bringing Back the Glory Days टैग लाइन के साथ कंपनी ने अपनी नोट सीरीज भारत में लॉन्च की है. स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसे में नोट 15 को 20 हजार के अंदर रखकर कंपनी ने अपने 'affordable’ होने के टैग को बरकरार रखने की कोशिश तो की है. अब यह वाला नोट चलेगा या नहीं, यही देखना है.

वीडियो: झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की मौत, हत्या के पीछे कौन?

Advertisement