The Lallantop

महिला ने सिर्फ 180 मीटर जाने के लिए बुक की ओला राइड, आलस नहीं- डर के मारे

एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर (590 फिट) जाने के लिए बाइक (Woman Books Ola Bike Ride For Just 180 Metres) बुक की. बाइक राइडर ने इस बुकिंग को पूरा भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया. दो दिन हुए नहीं और इस वीडियो को 90 लाख लोग देख चुके हैं. कारण नहीं जानना चाहेंगे.

Advertisement
post-main-image
सिर्फ 590 फिट जाने के लिए बाइक बुक

आप कैब और बाइक राइड बुक करते हैं. अजी करते ही होंगे. कई बार जरूरत पड़ने पर और कई बार मजबूरी में भी बाइक या कैब सर्विस का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन एक सवाल, कितनी दूरी के लिए. ज्यादा दूरी की बात नहीं क्योंकि वो तो जाना ही है. कितनी कम दूरी के लिए बुक करते हैं. एक किलोमीटर तो कम से कम. मगर क्या कभी सिर्फ 180 मीटर के लिए बाइक बुक की है. माने सिर्फ 590 फिट के लिए जाने के लिए बाइक तो बुक नहीं की होगी आपने. मगर इन्होंने (Woman Books Ola Bike Ride For Just 180 Metres) की है और अब वीडियो वायरल है.

Advertisement

दरअसल एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर जाने के लिए बाइक बुक की. बाइक राइडर ने इस बुकिंग को पूरा भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया. दो दिन हुए नहीं और इस वीडियो को 90 लाख लोग देख चुके हैं. कारण नहीं जानना चाहेंगे.

गली के कुत्तों का डर

ROHIT VLOGSTER नाम के राइडर के खुद के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों का प्यार (लाइक्स) मिल चुका है और ढाई हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. वीडियो में, ड्राइवर पिकअप पॉइंट पर पहुंचता है और महिला से वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मांगता है. पासवर्ड डालने के बाद, वह मैप पर नज़र डालता है और पता चलता है कि महिला का ड्रॉप लोकेशन महज 180 मीटर दूर है. 

Advertisement

हैरान होकर वह महिला से पूछता है कि क्या उसने सही ड्रॉप लोकेशन चुनी है, क्योंकि यह बस थोड़ी ही दूरी पर है. महिला जवाब देती है कि कि उसने ही राइड बुक की है और दूरी भी एकदम बरोबर है. जाहिर है पूछना तो बनता है कि क्यों?

महिला ने बताया कि वह इस इलाके के गली के कुत्तों से डरती है और उनके पास से गुजरने का रिस्क नहीं उठाना चाहती. राइडर थोड़ा उलझन में तो आता है मगर पेशेवर रुख रखते हुए उस महिला को उसकी ड्रॉप लोकेशन पर ड्रॉप कर देता है. राइड खत्म होने पर, ऐप पर दिखता है कि यूजर को इसके लिए सिर्फ 19 रुपईया का भुगतान करना पड़ा.

Advertisement

भले पूरी स्थिति फनी लगे मगर ये भी एक हकीकत है कि आवारा कुत्तों का आतंक हर जगह है. अपनी गली में तो और ज्यादा. कल यानी 5 जून को ही मध्यप्रदेश के मंदसौर में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने तीन साल के बच्चेे को जान से मार डाला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर में 10 गहरे घाव मिले हैं. 

MP में आवारा कुत्तों ने 3 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला, हालत देख डॉक्टर कांप गए

वीडियो: आमिर की कॉमेंट्री पर कमेंट कर ट्रोल हुए राहुल धोलकिया, डिलीट किया पोस्ट

Advertisement