WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर उपलब्ध करवाने वाला है जो यूजर्स को लॉगिन में खूब मदद करेगा. अभी नया फोन लेने पर या फिर वॉट्सऐप दोबारा से इंस्टॉल करने पर एक ओटीपी की जरूरत होती है. ओटीपी आता है नंबर पर. अब किसी भी वजह से आपके पास नंबर नहीं है तो गरारी फंसना तय है. ऐसा फोन चोरी होने या फिर सिम बदलने की वजह से हो सकता है. नियम के मुताबिक सिम बदले जाने पर 24 घंटे तक SMS नहीं आता है. ऐसी सारी दिक्कतों से जल्द मुक्ति मिलेगी क्योंकि वॉट्सऐप ईमेल (WhatsApp email verification) पर वेरीफिकेशन का फीचर देने वाला है.
WhatsApp लॉगिन के लिए फोन नंबर की झंझट से मुक्ति मिलने वाली है
WhatsApp ई-मेल पर वेरीफिकेशन का फीचर देने वाला है. नए फीचर की मदद से यूजर्स बिना फोन नंबर के भी ओटीपी रिसीव कर सकेंगे. फीचर आईफोन और एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध भी हो गया है.

WhatsApp ई-मेल वेरीफिकेशन फीचर को सबसे पहले स्पॉट किया है WABetaInfo ने. ये इंसटेंट मैसेजिंग ऐप से जुड़े तमाम फीचर्स पर अपडेट देने वाली सबसे विश्वनीय वेबसाइट है. WABetaInfo के मुताबिक फीचर आईफोन और एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध भी हो गया है.
फीचर वाकई में बहुत काम का है, लेकिन एक टेक्निकल लिमिट के साथ आता है. कहने का मतलब भले आप ई-मेल से अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे, मगर फोन नंबर की जरूरत फिर भी पड़ेगी. आसान भाषा में समझते हैं. फोन नंबर की दरकार उन यूजर्स को होगी जो पहली बार वॉट्सऐप अकाउंट बनाएंगे. ऐसा उस नंबर से पहली बार लॉगिन करने पर होगा. एक बार आपने फोन नंबर से लॉगिन कर लिया तो फिर दिक्कत खत्म. प्रोसेस के बाद आप सेटिंग्स में जाकर ई-मेल को ऐड कर पाएंगे.
ई-मेल वेरीफाई होगा और अगली बार के लिए ओटीपी को फोन नंबर या ई-मेल पर रिसीव करने का विकल्प होगा. WABetaInfo के मुताबिक बीटा वर्जन 2.23.24.10 में फीचर स्पॉट हुआ है और जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है. मसलन एक से ज्यादा प्रोफ़ाइल का फीचर. इस फीचर की मदद से यूजर अपनी दो प्रोफ़ाइल बना सकेंगे. इस फीचर की मदद से अलग-अलग डिस्प्ले पिक्चर (DP) सेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?