The Lallantop
Advertisement

दो WhatsApp नंबर के लिए दो स्मार्टफोन रखने के झंझट से मिली मुक्ति, बस एक पेच है

इंसटेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक ही स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चलाने का फीचर देने वाला है. वॉट्सऐप का मालिकना हक रखने वाली मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Advertisement
The feature will be available for Android users in the coming weeks. Once available, users will be able to use and switch two mobile phone number WhatsApp accounts in one app.
वॉट्सऐप का जरूरी फीचर, एक ही फोन में चलेंगे दो नंबर.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
19 अक्तूबर 2023 (Published: 09:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपके पास दो स्मार्टफोन सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि आपको दो WhatsApp नंबर चलाने होते हैं, तो हमारे पास आपके काम की खबर है. जल्द ही आपको इस मुसीबत से मुक्ति मिलने वाली है. चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपको कोई जुगाड़ नहीं बताने वाले और ना WhatsApp Business वाला पुराना तरीका सुझाने वाले हैं. हम तो आपको वो तरीका बताने वाले हैं जो खुद Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने डंका पीटकर बताया.

इंसटेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक ही स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चलाने का फीचर देने वाला है. वॉट्सऐप का मालिकना हक रखने वाली मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

दो वॉट्सऐप, मगर एक ही स्मार्टफोन

फीचर का सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो अभी दो स्मार्टफोन लेकर चलते हैं. मगर अब एक ही वॉट्सऐप अकाउंट पर दो नंबर चल जाएंगे. दोनों नंबरों के बीच स्विच करना भी बहुत आसान होगा. मार्क के मुताबिक फीचर बहुत जल्द यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. मगर इसमें कुछ पेच भी है. दो वॉट्सऐप अकाउंट उस स्मार्टफोन पर ही चलेंगे जिसमें असल में डुअल सिम सपोर्ट होगा.

आप कहोगे वो तो आजकल हर फोन में होता है. ठीक बात, लेकिन ये एक पेच है इसलिए हमने आपको बताया. अब इस प्रोसेस को थोड़ा आसान भाषा में समझते हैं. आप जब वॉट्सऐप पर लॉगिन करते हैं तो आपके नंबर पर पर ओटीपी आता है. अगर जो आपका फोन दो फिजिकल सिम या एक फिजिकल और एक ई-सिम सपोर्ट करता है तो कोई दिक्कत नहीं.

लेकिन फोन सिर्फ एक सिम सपोर्ट करता है और आप एक सिम लगाकर पहले नंबर से वॉट्सऐप लॉगिन करते हैं और फिर दूसरी सिम लगाकर दूसरा, तो काम नहीं बनेगा. ऐप दोनों सिम को मोबाइल में ही वेरीफाई करेगा. इतनी कहानी हमने आपको इसलिए बताई क्योंकि अभी अगर आप चाहें तो वॉट्सऐप को दूसरे स्मार्टफोन पर लॉगिन कर सकते हैं भले उसमें सिम नहीं हो. आपको सिर्फ ओटीपी चाहिए होती है. तो जनाब आपके पास अगर सिंगल सिम वाला फोन है तो ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता’ वाले मीम से काम चला लीजिए.

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement