The Lallantop

WhatsApp पर अब सब मिलेगा, बस एक क्लिक पर, ये नया फीचर तो धांसू निकला

WhatsApp पर तारीख के हिसाब से सर्च करने का भी प्रबंध हो गया है. iOS यूजर्स और ऐप के वेब वर्जन को इस्तेमाल करने वालों के पास तो ये फीचर पहले से था लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स भी इसका फायदा ले पाएंगे. फीचर की जानकारी खुद Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp Channel पर पोस्ट की.

Advertisement
post-main-image
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp का नया फीचर

जब भी सर्च करने की बात होती है तो आमतौर पर Google बाबा याद आते हैं. लेकिन एक और जगह है जहां सर्च की खूब जरूरत पड़ती है. अड्डे का नाम WhatsApp. इस अड्डे पर भी खूब डेटा होता है जिसे सर्च करने की जरूरत कभी ना कभी पड़ती है. वैसे तो वॉट्सऐप ने सर्च करने के कई फीचर अपने प्लेटफॉर्म में दिए हुए हैं मगर एक जगह गरारी फंस जाती है. तारीख पर. माने कि अगर किसी तारीख के हिसाब से कुछ सर्च करना हो तो ऑप्शन नहीं होता था. मगर अब ऐसा नहीं होगा. काहे से,

Advertisement

WhatsApp पर तारीख के हिसाब से सर्च करने का भी प्रबंध हो गया है. iOS यूजर्स और ऐप के वेब वर्जन को इस्तेमाल करने वालों के पास तो ये फीचर पहले से था लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स भी इसका फायदा ले पाएंगे. फीचर की जानकारी खुद Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp Channel पर पोस्ट की.

अब तारीख पे तारीख करना आसान होगा

बहुत ही आसान प्रोसेस है. मगर पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से जाकर वॉट्सऐप को लेटेटस वर्जन में जाकर अपडेट करना होगा. इसके बाद जिस भी चैट में कुछ खोजना है तो बस उसकी प्रोफ़ाइल में चले जाइए. यहां सर्च वाले आइकन पर टप्पा मारिए. स्क्रीन पर तारीख का ऑप्शन आ जाएगा. अब अपने मन की तारीख सिलेक्ट कीजिए और चैट आपके सामने. हालांकि फीचर में अभी एक कमी भी है. सिर्फ एक तारीख की चैट को सर्च किया जा सकता है. मतलब एक तारीख से दूसरी तारीख के बीच में सर्च करने का जुगाड़ फिलहाल तो नहीं है. हो सकता है कि भविष्य में ये भी आ जाए.

Advertisement

फिलहाल के लिए इसी से काम चला लीजिए. रही बात वॉट्सऐप की तो हमारी सलाह होगी कि जितनी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें. बिला-वजह इस्तेमाल से कलाई में दर्द हो सकता है. भरोसा नहीं होता तो जरा नीचे वाली स्टोरी पर क्लिक कर लीजिए.  

ये भी पढ़ें: WhatsApp से ये कौन सी खतरनाक बीमारी हो रही? आप भी जान लीजिए, नहीं तो...

Advertisement

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Advertisement