The Lallantop

Gemini बनाम ChatGPT की लड़ाई में BCCI की बल्ले-बल्ले, क्रिकेट को लग गया टेक का चौका

एक तरफ Google Gemini IPL 2026 के लिए 270 करोड़ में स्पॉन्सर (Google Gemini BCCI) बना है, तो दूसरी तरफ ChatGPT साल 2026 और 2027 के लिए Women's Premier League (WPL) का प्रीमियम पार्टनर है. दोनों कंपनियां कोडिंग की पिच से क्रिकेट के मैदान पर आ गई हैं.

Advertisement
post-main-image
Google Gemini और ChatGPT क्रिकेट मैदान पर खेल रहे

Google Gemini और ChatGPT टेक की दुनिया के दो बड़े खिलाड़ी. AI के मैदान पर खूब मुकाबला करते हैं. एक दूसरे से आगे निकलने के लिए लड़ते-भिड़ते भी खूब हैं. ठीक बात है मगर क्या इनकी आपस की लड़ाई से इंडियन क्रिकेट (Google Gemini BCCI) को कोई फायदा हो सकता है. अगर यह सवाल कुछ महीने पहले दोनों चैट बॉट से पूछा गया होता तो शायद इसका जवाब इनके पास होता नहीं. मगर अब इसका जवाब है हां. दोनों चैट बॉट की आपसी चककल्स का फायदा भारतीय क्रिकेट को मिल रहा है. स्टोरी की 'पिच' से आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि किस बात पर 'चैट' होने वाली है

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल एक तरफ Google Gemini, IPL 2026 के लिए 270 करोड़ में स्पॉन्सर बना है, तो दूसरी तरफ ChatGPT साल 2026 और 2027 के लिए Women's Premier League (WPL) का प्रीमियम पार्टनर है. मजेदार...

Code To Cricket का चौका

इंडियन क्रिकेट का दुनिया-जहान के क्रिकेट पर कितना दबदबा है, वो बताने की जरूरत नहीं. पुरुषों की टीम और उसके खिलाड़ी तो पहले से स्टार हैं. महिला टीम और उसके सदस्य भी अब अपनी धाक जमा रहे. टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया है. दोनों टीमों का रौला है तो जाहिर सी बात है कि BCCI को स्पॉन्सर की कोई कमी नहीं है.

Advertisement

स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस हाउस और एडटेक कंपनियां भारतीय क्रिकेट की स्पॉन्सर हैं . Tata Group अभी भी आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है मगर दो विशुद्ध टेक कंपनियों को स्पॉन्सरशिप के लिए लड़ते देखना वाकई मजेदार है. दोनों कंपनियां कोडिंग की पिच से क्रिकेट के मैदान पर आ गई हैं. जो भी हो, क्रिकेट की मौजा ही मौजा है. वैसे दोनों कंपनियां बिना मतलब इंडियन क्रिकेट में पैसा नहीं लगा रही हैं.

AI बेस्ड चैट बॉट के लिए भारत सबसे बड़ा मैदान भी है. उनके Large Language Models (LLMs) मॉडेल को ट्रेंड करने के लिए भारतीय यूजर्स जैसी पिच कहां मिलेगी. एकदम बैटिंग फ़्रेंडली पिच जिसके ऊपर चाहे जितने रन बनाओ. बोले तो करोड़ों यूजर्स के डेटा से अपने मॉडल को ट्रेंड करवा लो. दोनों ही टेक कंपनियां पहले से ही मुफ्त में सब्सक्रिप्शन बांट रही हैं.

ये भी पढ़ें: Perplexity Pro, Gemini के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का खेल समझें और ये जानकारी भूलकर भी न दें

Advertisement

ऐसे में देश के सबसे लोकप्रिय खेल से जुड़ना फायदे का सौदा ही है. चलो अच्छा है इसी बहाने शायद क्रिकेट में भी थोड़ा AI आ जाएगा. शायद चैट बॉट बता पाएगा कि कोलली बाबा 100 शतक मारेंगे या नहीं. MSD अपना आखिरी आईपीएल मैच कब खेलेंगे. ठीक है सब.

वैसे सोशल मीडिया पर एक बात और चल रही है. अब गूगल ने इतना खर्च कर ही दिया तो वो यूट्यूब पर लाइव मैच भी दिखाने लगे. बीसीसीआई सहित ऐप्स की बेकार प्रो मैक्स स्ट्रीमिंग क्वालिटी से छुटकारा मिल जाएगा. इसके आगे नहीं लिखते. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की लाइव स्ट्रीमिंग देख लीजिए. मैदान का मैदान और क्रिकेट का क्रिकेट पता चल जाएगा. 

वीडियो: भारतीय खिलाड़ियों को रेलवे के अधिकारियों ने घंटों क्यों इंतज़ार करवाया?

Advertisement