दिल भले मान जाए मगर WhatsApp है जो मानता नहीं. शिकायत नहीं बल्कि तारीफ कर रहे हैं क्योंकि ऐप एक और बढ़िया फीचर लेकर आ गया है. नए फीचर के आने से वॉयस मैसेज भेजने का मजा और बढ़ जाएगा. इसके साथ प्राइवेसी और सिक्योरिटी की चिंता भी थोड़ी कम हो जाएगी. स्टोरी का मीटर हमने बिठा लिया, अब बताते हैं कि Meta के मालिकना हक वाला वॉट्सऐप वॉयस मैसेज के लिए View Once (WhatsApp View Once For Voice Message) लेकर आया है.
WhatsApp लाया वॉयस मैसेज के लिए जरूरी फीचर, अब 'एक बार' में होगा काम
WhatsApp का व्यू वन्स फीचर अभी तक फोटो और वीडियो के लिए ही उपलब्ध था. लेकिन अब यूजर्स वॉयस मैसेज में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. फोटो और वीडियो के माफिक यूजर्स को इस फीचर को मैसेज भेजते समय स्क्रीन पर 1 के आइकन पर क्लिक करके इनेबल करना होगा.

वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर अभी तक फोटो और वीडियो के लिए ही उपलब्ध था. लेकिन अब यूजर्स वॉयस मैसेज में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि व्यू वन्स फीचर के इनेबल होने से किसी भी फोटो और वीडियो को सिर्फ एक बार ही देखा जा सकता है. लॉन्च के कुछ महीने बाद वॉट्सऐप ने इसकी सिक्योरिटी में एक और लेयर जोड़ा था. व्यू वन्स वाले फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है.
अब यही सारे फीचर्स यूजर्स को वॉयस मैसेज में भी मिलेंगे. हालांकि फोटो और वीडियो के माफिक यूजर्स को इस फीचर को मैसेज भेजते समय स्क्रीन पर 1 के आइकन पर क्लिक करके इनेबल करना होगा. माने कि ये फीचर कोई डिफॉल्ट सेटिंग्स नहीं है.
इंसटेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक x हैन्डल से इस फीचर के बारे में पोस्ट किया है. व्यू वन्स फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. फीचर धीरे-धीरे सारे यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है इसलिए अगर आपको ये फीचर नहीं आता है तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने ऐप को अपडेट करते रहें.
वैसे वॉट्सऐप ने बिना किसी हो हल्ले के एक और फीचर कुछ दिन पहले लॉन्च किया है जिसकी डिमांड आईफोन यूजर्स कई सालों से कर रहे थे. अब आईफोन यूजर्स भी ओरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे. डॉक्यूमेंट्स में फ़ोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन एंड्रॉयड यूजर्स के पास बहुत पहले से था लेकिन अब आईफोन यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़ोटो और वीडियो शेयर करते समय यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स सेलेक्ट करते ही 'Choose from Files' और 'Choose Photo or Video' का ऑप्शन नजर आएगा.
बात प्राइवेसी और सिक्योरिटी की हो रही है तो चैट लॉक करने का सीक्रेट कोड वाला फीचर कैसे इस्तेमाल करना है, वो यहां क्लिक करके जान लीजिए.
जाते-जाते मन में एक सवाल आया. वॉयस मतलब सुनने की बात है तो फीचर का नाम ‘Listen Once’ होना चाहिए ना.
वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?