The Lallantop

WhatsApp में आया Passkeys फीचर, अब इन टंटों से मुक्ति मिल जाएगी!

WhatsApp ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करके passkeys इनेबल करने के बारे में बताया. पोस्ट के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स फेस और फिंगर प्रिन्ट से ऐप पर लॉगिन कर पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
WhatsApp होगा और सेफ. (सांकेतिक फोटो)

WhatsApp ने भी अपने प्लेटफॉर्म  के लिए passkeys फीचर अनाउन्स किया है. ये 'भी' इसलिए क्योंकि पिछले हफ्ते ही Google ने लॉगिन के लिए passkeys को इनेबल किया है. passkeys मतलब किसी भी ऐप या सर्विस में लॉगिन के लिए पासवर्ड से मुक्ति. आपका फिंगरप्रिन्ट, फेस या बायोमेट्रिक्स ही पासवर्ड होगा. गूगल ने इस साल मई में 'वर्ल्ड पासवर्ड डे' के दिन passkeys फीचर रोलआउट किया था. और साल 2024 से इसको इनेबल करने की बात कही थी. लेकिन शायद गूगल को लगा कि सेफ़्टी से जुड़े फीचर को रोकना ठीक नहीं. नतीजा, इधर गूगल ने  passkeys इनेबल किया. पीछे-पीछे WhatsApp  ने भी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

WhatsApp ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करके passkeys इनेबल करने के बारे में बताया. पोस्ट के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स फेस और फिंगर प्रिन्ट से ऐप पर लॉगिन कर पाएंगे. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि अभी जो पिन से चैट लॉग करने का फीचर है, वो काम नहीं करेगा. पिन अनलॉक फीचर पहले की ही तरह काम करता रहेगा.

Advertisement

आपको लगेगा पिन लॉक तो पहले से है. आप सही पकड़े  लेकिन वो सिर्फ वॉट्सऐप लॉगिन होने के बाद ही काम करता है. स्मार्टफोन पर पहली दफा लॉगिन करने के लिए आपको वेरिफिकेशन कोड की जरूरत होती है, जो SMS या कॉल के माध्यम से मिलता है. वैसे तो ये आसान ही प्रोसेस है मगर कई बार ये कोड नहीं आता. खासतौर पर अगर आपने अपना फोन बदला हो या फिर मल्टीपल लॉगिन किया हो. वेरीफिकेशन कोड का कई बार बेजा फायदा भी उठाया जाता है. जैसे अगर किसी और के पास आपकी सिम है तो वो आपका वॉट्सऐप लॉगिन कर सकता है या फिर शरारत करने के लिए आपके नंबर पर बार-बार वेरीफिकेशन कोड मंगा सकता है. ऐसा करने से वॉट्सऐप को लगता है जैसे कोई स्पैम नंबर है और वो उसको ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर देता है.

अब ऐसे सारे झंझटों से मुक्ति मिलने वाली है.  passkeys इनेबल होते ही लॉगिन सेफ हो जाएगा. हालांकि, फीचर अभी बीटा वर्जन में है तो पब्लिक के लिए इसके उपलब्ध होने में टाइम लगेगा. साथ ही iPhone के लिए कब मिलेगा, उसकी भी जानकारी नहीं है. मगर देर से ही सही फीचर मिलेगा और हैकिंग से लेकर दूसरे फर्जीवाड़ों से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी.

वैसे तब तक के लिए आप चैट लॉक के साथ ऐप में Two-Factor Authentication (2FA) जरूर इनेबल कर लीजिए.  

Advertisement

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Advertisement